वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है इसकी कीमत
इटली की कंपनी पियाजियो ने वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। यह एक विशिष्ट कलेक्टर वर्जन है और वैश्विक स्तर पर केवल 1,888 ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। वेस्पा 946 स्कूटर पर आधारित इस एडिशन को नए पेंट और डेकल्स के साथ अलग किया है। इसके पूरी बॉडीवर्क पर हल्का सुनहरा रंग दिया है। साथ ही एमराल्ड ग्रीन रंग में एक ड्रैगन ग्राफिक्स दिया है, जो सामने एप्रन से साइड पैनल तक फैला हुआ है।
ऐसे हैं स्कूटर के फीचर्स
वेस्पा के 946 ड्रैगन एडिशन के डिजाइन की बात करें तो यह मानक मॉडल के समान ही है। सस्पेंशन के लिए स्कूटर में सामने की तरफ कॉइल स्प्रिंग और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सेटअप के साथ सिंगल आर्म मिलता है। दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। स्कूटर के दोनों सिरों पर 12-इंच के व्हील दिए हैं और फ्यूल टैंक की क्षमता 8-लीटर है।
सबसे महंगे स्कूटर्स में से एक है वेस्पा 946
वेस्पा 946 ड्रैगन को स्टील प्लेट मोनोकोक फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 11.8bhp की पावर और 10.33Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर के इस एडिशन की बुकिंग भारत में मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है। इसकी कीमत 14.27 लाख रुपये रखी गई है और इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाया जाएगा। कंपनी ने लिमिटेड-एडिशन वेस्पा 946 ड्रैगन जैकेट भी पेश की है।