Page Loader
हाइब्रिड तकनीक के साथ आ रही है नई टोयोटा फॉर्च्यूनर, अगले साल होगी लॉन्च
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में GD सीरीज का डीजल इंजन मिलेगा (तस्वीर: टोयोटा)

हाइब्रिड तकनीक के साथ आ रही है नई टोयोटा फॉर्च्यूनर, अगले साल होगी लॉन्च

लेखन अविनाश
Oct 19, 2022
06:48 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी सबसे लोकप्रिय SUV फॉर्च्यूनर को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करेगी। आने वाले मॉडल को ब्रांड के मॉड्यूलर TNGA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें 2.8-लीटर का GD सीरीज का डीजल इंजन मिलेगा, जिसे हाइब्रिड तकनीक से भी जोड़ा गया है। इस SUV में अपडेटेड लुक और लेटेस्ट तकनीक के साथ अपमार्केट केबिन दिए जाने की उम्मीद है।

डिजाइन

कैसा होगा नई टोयोटा फॉर्च्यूनर का लुक?

डिजाइन की बात करें तो नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक आकर्षक हुड, सामने की तरफ बड़ी ग्रिल, नए बम्पर स्पॉयलर और नए LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM, शार्प बॉडी लाइन्स, साइड स्टेपर्स और डिजाइनर व्हील्स भी मिलने की उम्मीद है। कार के पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स, बेहतर ऐरो डायनॉमिक के लिए शार्क-फिन एंटीना और रियर विंडो वाइपर भी मिलेंगे जो इसे बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।

इंजन

पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

अपकमिंग कार में माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन 1GD-FTV तकनीक के साथ 2.8-लीटर का इंजन मिलेगा। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मिलने की संभावना है, जो पहले से ही कई मौजूदा सुजुकी माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल में उपलब्ध है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार इसे डीजल मोटर के साथ जोड़ा जा रहा है। कार के मौजूदा मॉडल में इसमें 2.7-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 161hp की पावर 242Nm का टार्क जनरेट करता है।

फीचर्स

केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर में हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें सेंटर कंसोल मिलेगा जो ड्राइवर और यात्री के हिस्से को अलग करता है। साथ ही इसमें 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी मिलने की उम्मीद है। कार में कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।

जानकारी

क्या होगी अपकमिंग फॉर्च्यूनर की कीमत?

भारतीय बाजार में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 40 से 45 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा अपनी बेस्ट सेलिंग इनोवा कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, फेसलिफ्टेड इनोवा में कई सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। कार के डिजाइन में बदलाव किया जाएगा और केबिन में भी नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा। अगले साल की शुरुआत में इस MPV के भारत में आने की उम्मीद की जा रही है।