लोगों को पसंद आ रही टाटा टियागो EV, मात्र एक दिन में बुक हुई 10,000 कार
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी टियागो EV के लिए सोमवार से बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ग्राहकों को यह कार इतनी पसंद आई कि मात्र एक दिन में ही इस गाड़ी की 10,000 यूनिट्स बुक हो गई हैं। आप इसे 21,000 रुपये देकर ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है टाटा टियागो EV का डिजाइन?
लुक की बात करें तो टाटा टियागो EV को एक नया डिजाइन दिया गया है, जो काफी हद तक टाटा टिगोर और अल्ट्रोज की तरह दिखता है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बंपर तक इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) तथा ग्रिल और बूट लिड पर EV बैज भी दिया गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल में ट्राई-ऐरो पैटर्न है, जो किनारों पर चमकदार काले रंग में समाप्त होते हैं। हालांकि, कार के सिल्हूट को बाकी मॉडल की तरह ही रखा गया है।
दो बैटरी पैक के विकल्प में आई है कार
टाटा टियागो EV को दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा गया है। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया गया है। इसकी मदद से यह कार मात्र एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं, फुल चार्ज में यह 315 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
टाटा टियागो EV में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस रिमोट एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ 5-सीटों वाला केबिन दिया गया है। इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसी कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक नया 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। हालांकि, इसके डैशबोर्ड का डिजाइन ICE मॉडल के समान ही रखा गया है। साथ ही इसके सीटों पर नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं।
क्या है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में टाटा टियागो EV को कुल सात वेरिएंट में उतारा गया है। इसके बेस XE वेरिएंट को 8.49 लाख रुपये, XT वेरिएंट को 9.09 लाख रुपये और टॉप XZ प्लस टेक वेरिएंट को 11.79 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टाटा टियागो EV में ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। चूंकि यह बेहद किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी है और इस वजह से यह आम ग्राहक के बजट में भी फिट बैठती है। इस कीमत पर भारतीय बाजार में फिलहाल इस मॉडल का कोई सीधा प्रतिद्वंदी मौजूद नहीं है।