ADAS तकनीक और पैरानॉमिक सनरूफ क साथ आएगी टोयोटा इनोवा हाइब्रिड
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही अपनी अपडेटेड इनोवा को भारतीय बाजार में उतार सकती है।
हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस बेहतरीन MPV को टोयोटा जेनेक्स नाम से लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे हाइब्रिड पावरट्रेन में लाया जाएगा।
अपडेटेड फीचर्स के रूप में इसमें एडवांस ड्राइविंग अस्सिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और पैरानॉमिक सनरूफ मिलेगा। यह पहली बार होगा जब इनोवा सनरूफ के साथ आएगी।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है इस कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा इनोवा जेनेक्स में कई अपडेट देखने को मिलेंगे। यह हिलक्स के समान बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी।
पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटीना, बूट-स्पॉइलर और वेंट के साथ नए बम्पर उपलब्ध दिए जा सकते हैं। इसमें नए अलॉय व्हील्स और नए LED लाइटिंग सेटअप साफ देखे जा सकते थे।
डायमेंशन के हिसाब से यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होगी और लुक के मामले में यह पहले से भी ज्यादा आकर्षक दिखेगी।
पावरट्रेन
हाइब्रिड पावरट्रेन में आएगी गाड़ी
नई टोयोटा इनोवा जेनेक्स को फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट में पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें यह पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प में आएगी।
पेट्रोल इंजन वही यूनिट हो सकती है जो वर्तमान इनोवा में देखी जाती है, जबकि पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट बिल्कुल नई हो सकती है।
वर्तमान में इनोवा 2.4 लीटर का डीजल इंजन और 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन विकल्प में आती है, जो 166bhp की पावर 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
अपडेटेड फीचर्स के रूप में इसमें मल्टी टेरेन मॉनिटर शामिल किया जा सकता है, जो ड्राइवर को आसान पार्किंग के लिए या असमान इलाकों में नेविगेट करने के लिए बर्ड-आई व्यू उपलब्ध कराता है।
इसके अलावा कार में एक हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर के साथ डोर एज लाइटिंग मिलने की उम्मीद है।
आगामी टोयोटा इनोवा में कनेक्टिविटी के लिए 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में नई टोयोटा इनोवा जेनेक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरआती कीमत करीब 13 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में टोयोटा की 7-सीटर मल्टी पर्पज कार (MPV) इनोवा की जबरदस्त मांग चल रही है। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी इस गाड़ी की 10 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।
कंपनी की इनोवा कार देश में उपलब्ध सबसे पुरानी MPV है। इसे फरवरी 2005 में पहली बार लॉन्च किया गया था और समय-समय पर इसे कई अपडेट्स भी मिले हैं।
उसके बाद से इसकी मांग लगातार बनी हुई है।