
भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी ये कॉम्पैक्ट SUVs
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में SUVs की सबसे अधिक मांग है और हर महीने इनकी हजारों यूनिट्स की बिक्री होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां भी हर साल कोई ना कोई नई कार लॉन्च करती रहती हैं।
अगर आप भी कोई नई कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए चार ऐसी भी गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो अगले साल तक लॉन्च हो सकती हैं।
#1
मारुति सुजुकी विटारा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी आने वाली SUV को 'विटारा' नाम से लॉन्च करने वाली है।
वर्तमान में कंपनी इसकी टेस्टिंग शुरू कर चुकी है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
इसमें में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 115bhp की पावर पैदा करेगा जो K15B यूनिट से 10bhp ज्यादा है। इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये में शुरू हो सकती है।
#2
टोयोटा हाईराइडर
जैसा कि हम सभी जानते हैं मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत टोयोटा मारुति की गाड़ियों को रीबैज करके भारतीय बाजार में पेश कर रही है। अब विकास के अगले चरण में दोनों कंपनी एक नई SUV पर काम कर रही हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कंपनियां इस SUV की बिक्री अपने ब्रांड लोगो के साथ करेंगी। इसके लिए टोयोटा ने इसे हाईराइडर (HyRyder) नाम दिया है।
#3
नई हुंडई क्रेटा
दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई इस समय अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे अगले साल जून में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाली नई क्रेटा के फीचर्स कार के मौजूदा वेरिएंट के समान होंगे। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट किए जाने की संभावना है।
नई हुंडई क्रेटा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करता है।
#4
किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ कॉर्पोरेशन को भारतीय बाजार में पहचान दिलाने वाली कार रही है। किआ ने भारत में अपनी शुरूआत अगस्त, 2019 में इसी कार से की थी।
खबर हैं कि सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल की वैश्विक पेशकश अगस्त में हो रहे बुसान मोटर शो में होगी। इसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन इस कार के फोटो भी साझा कर दिए हैं।
इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसमें 114hp की पावर है।