भारत में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग हुई शुरू, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
महिंद्रा ने अपनी नई फुली इलेक्ट्रिक गाड़ी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गए। नजर आई गाड़ी महिंद्रा की eXUV300 इलेक्ट्रिक SUV लग रही है। गौरतलब है कि बीते साल महिंद्रा ने घोषणा की थी कि वह इस दशक के अंत तक भारत में 16 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी। इसमें से आठ इलेक्ट्रिक SUV होगी। तस्वीरों में नजर आ रही SUV भी इसी योजना का हिस्सा है।
टेस्टिंग के दौरान दिखा ये लुक
टेस्टिंग के दौरान दिखी SUV पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी, जिससे इसके लुक के बारे में पता लगा पाना मुश्किल है। हालांकि, कुछ दिखाई देने वाले वर्गों को देखने पर यह हमें eXUV300 की याद दिलाती है। eXUV300 काफी हद तक अपने पेट्रोल मॉडल XUV300 की तरह ही दिखती है और इसमें एक नई हेडलाइट, नया डिजाइन किया गया फॉग लैंप और फॉग लैंप हाउसिंग नजर आता है। साथ ही नए अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है।
पहले से बड़ा होगा केबिन
इस इलेक्ट्रिक SUV को एक बड़ा केबिन दिया जाएगा जिसमें चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट फेस के साइड में प्लेस किया जाएगा। एक्सटिरीयर की तरह ही इंटीरियर में भी नए बदलाव होने की उम्मीद है। गाड़ी में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और कनेक्टेड कार फीचर्स होने के अलावा इस इलेक्ट्रिक SUV को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा, जबकि बाकी फीचर्स ईंधन पर चलने वाली XUV300 के समान होंगे।
मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनी है नई SUV
महिंद्रा eXUV300 के पावरट्रेन की बात करें तो इसे महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 350V का बैटरी पावर दिया गया है, जिसमें बाद में एक अधिक शक्तिशाली 380V वर्जन के शामिल होने की भी उम्मीद है। इस तरह eXUV300 दो बैटरी पैक के साथ आएगी। बता दें, यह कंपनी का पहला उत्पाद होगा जिसमें LG केम द्वारा विशेष रूप से भारत के लिए बनाई गई बैटरी सेल होगी।
हाल में जारी हुआ है 3 इलेक्ट्रिक SUVs का टीजर
महिंद्रा ने हाल ही में एक नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का टीजर जारी किया था । बताया जा रहा है कि ये तीनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां ब्रांड के बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन का एक हिस्सा हैं और इसी साल जुलाई में दस्तक देगी। टीजर में तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां दिखाई गई हैं, जो कि SUV की तरह दिखती हैं। डिजाइन निश्चित रूप से बोल्ड है और LED DRL सी-आकार की रोशनी के साथ बोनट पर एक LED पट्टी से जुड़ी हुई है।