Page Loader
जावा और येज्दी भारत में उतारेंगी अपनी ये नई बाइक्स, जानिए खासियत  
जावा और येज्दी भारत में उतरेंगी अपनी ये नई बाइक्स (तस्वीर: जावा)

जावा और येज्दी भारत में उतारेंगी अपनी ये नई बाइक्स, जानिए खासियत  

लेखन अविनाश
Jan 26, 2024
11:35 am

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने 2018 के अंत में 3 बाइक पेश कर बाजार में जावा ब्रांड को फिर से जिंदा किया था। इसके बाद येज्दी ब्रांड के तहत भी बाइक्स की लॉन्चिंग हुई। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए कुछ नए मॉडल्स पेश करने की तैयारी में है। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की तैयारी में हैं तो आने वाले इन मॉडलों के बारे में जानिए।

निवेश

महिंद्रा कर रही है भारी निवेश

गाडीवाड़ी की रिपोर्ट की मानें तो महिंद्रा अगले 2-3 सालों में क्लासिक लीजेंड्स में 875 करोड़ रुपये निवेश करेगी, जिसके तहत कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी। कंपनी रेट्रो बाइक सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगी और पहले से भी अधिक बाइक्स बेचने की योजना है। इस समय कंपनी हर महीने 3,000 से 4,000 बाइक्स की बिक्री करती है। इसके अलावा जावा और BSA ब्रांड के तहत कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स भी लाई जा सकती हैं।

#1

येज्दी रोडकिंग: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये 

दोपहिया वाहन कंपनी येज्दी इस साल भारतीय बाजार में अपनी नई येज्दी रोडकिंग बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। 80 के दशक में यह देश में उपलब्ध एक दमदार बाइक थी, जिसे लोग खूब पसंद करते थे। अब कंपनी इस बाइक को देश में फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें 246cc का इंजन मिलेगा, जो 5,000rpm पर 16hp की पावर और 4,250rpm पर 24Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

#2

नई जनरेशन की येज्दी एडवेंचर: अनुमानित कीमत 2.2 लाख रुपये  

येज्दी भारतीय बाजार में अपनी रेट्रो बाइक येज्दी एडवेंचर का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करेगी। इसे डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया जा सकता है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए जा सकते हैं। इसमें 334cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 29.7hp की अधिकतम पावर और 29.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी होगा।

#3

एक इलेक्ट्रिक बाइक लाने की भी है योजना 

क्लासिक लीजेंड्स अगले साल किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। यह बाइक रेट्रो लुक में आएगी और फुल चार्ज में करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को वारविक विश्वविद्यालय की साझेदारी में विकसित किया जा रहा है और यह रॉयल एनफील्ड की आगामी इलेक्ट्रिक बाइक से मुकाबला करेगी। भारत में कुल उत्पादन का करीब 25 से 30 प्रतिशत विदेशों में भेजा जाएगा।

#4

अपडेटेड जावा 42: अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये  

जावा अपनी जावा 42 बाइक को भी अपडेट करेगी। नई जावा 42 में क्लियर-लेंस टर्न इंडिकेटर्स, छोटे फेंडर, नई सीट और डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ नए डिजाइन वाला फ्यूल टैंक मिलता है। साथ ही इंजन और एग्जॉस्ट बिट्स में नई बैश प्लेट के साथ एक नया रेवेन टेक्सचर फिनिश भी मिलेगा। इसमें OBD-2 के हिसाब से अपडेटेड 294.7cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 27.3ps की पावर और 26.8Nm का टॉर्क पैदा करता है।