Page Loader
हुंडई भारत में अगले साल उतारेगी 5 नई गाड़ियां, इनके बारे में जानिए
हुंडई करेगी अपने लाइनअप को अपडेट (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई भारत में अगले साल उतारेगी 5 नई गाड़ियां, इनके बारे में जानिए

लेखन अविनाश
Dec 27, 2023
11:28 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई इस समय भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले साल देश में 5 नई गाड़ियां बिक्री में लिए उतारने वाली है। हुंडई आने वाले कुछ महीनों में देश में टक्सन फेसलिफ्ट, क्रेटा फेसलिफ्ट, नई हुंडई कोना और नई हुंडई अल्काजार SUV लॉन्च करेगी। आइये जानते हैं कि इन गाड़ियों में क्या कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।

#1

हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये  

पिछले महीने हुंडई ने अपनी नई जनरेशन की हुंडई टक्सन से पर्दा उठा दिया है। इसमें मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और चौड़ा एयर डैम दिए गए हैं। इसमें पहला BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 192.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा।

#2

हुंडई क्रेटा EV: अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये 

हुंडई मोटर कंपनी भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार क्रेटा EV लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को भी अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसमें फेसलिफ्ट क्रेटा के समान बदले हुए फ्रंट फेसिया के साथ बॉक्सी लुक होगा, जिसमें नई हेडलाइट्स, नई LED DRLs और नए डिजाइन की ग्रिल मिलेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 45kWh बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा, जो 350 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।

#3

नई हुंडई अल्काजार: अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये  

हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी अल्काजार के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इससे माना जा रहा है कि इस जगह बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160ps/253Nm) दिया जा सकता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। दूसरा 1.5 लीटर 4-सिलेंडर CRDi डीजल इंजन (116ps/250Nm) दिया जा सकता है

#4

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये 

वेन्यू के बाद हुंडई कंपनी अपनी हुंडई क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस गाड़ी को 16 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया गया है और इसमें सामने नई ग्रिल जोड़ी गई है। साथ ही नए फीचर के तौर पर इस गाड़ी में ADAS तकनीक की भी पेशकश की गई है। क्रेटा फेसलिफ्ट को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

#5

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक: अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये 

हुंडई अपनी कोना इलेक्ट्रिक को भी अपडेट करने की योजना बना रही है। इसमें ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, एक ब्लैक-आउट ग्रिल, नए डिजाइन के बंपर और एक सोनिक ब्लू पेंटवर्क दिया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह इलेक्ट्रिक SUV 2 पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 39.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 136PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है। दूसरा इसमें 64kWh का बैटरी पैक और 204PS इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है।