नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट से निसान X-ट्रेल तक, इस साल लॉन्च होंगी ये हाइब्रिड गाड़ियां
इन दिनों विश्वभर में हाइब्रिड गाड़ियों का चलन तेज है। लगभग सभी कार कंपनियां अपनी हाइब्रिड कारों पर काम कर रही हैं और इन्हें बिक्री के लिए उतार रही हैं। मारुति सुजुकी, टोयोटा और निसान जैसी कंपनियां देश में अपनी हाइब्रिड पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही हैं। अगर आप कोई नई हाइब्रिड कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस साल लॉन्च होने वाले इन दमदार हाइब्रिड गाड़ियों पर नजर डालिए।
नई जनरेशन की मारुति स्विफ्ट और डिजायर
मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को अपडेट करने वाली है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों के नए जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। इनके लुक में बदलाव किया जा सकता है। इन्हें BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाले 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। स्विफ्ट हैचबैक कार को 8 लाख रुपये, जबकि स्विफ्ट डिजायर को रुपये में 9 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर: अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये
मारुति सुजुकी एक प्रीमियम 7-सीटर SUV पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन हो सकती है। कंपनी इस गाड़ी को टाटा सफारी के मुकाबले के लिए उतारेगी। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। यह इंजन 115bhp पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ADAS तकनीक की भी पेशकश की जा सकती है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 32 लाख रुपये
टोयोटा इस समय टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV के किफायती वर्जन पर काम कर रही है। कंपनी ने इस गाड़ी को टोक्यो मोबिलिटी शो में भी पेश किया था। कंपनी इस गाड़ी को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करेगी। आगामी फॉर्च्यूनर को मौजूदा 2.8-लीटर डीजल इंजन के बजाय इनोवा के छोटे 2.4-लीटर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। यह इंजन करीब 147.2bhp की अधिकतम पावर और 343Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
निसान X-ट्रेल: अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये
निसान भारत में अपनी X-ट्रेल SUV को उतारने वाली है। इसमें क्रोम गार्निश के साथ बड़ी ग्रिल, इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ स्लीक LED हेडलैंप और ट्रैपेजॉइडल फॉग लैंप हाउसिंग मिलेगी। इसमें हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक्टिव ब्रेक लिमिटेड स्लिप, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।
किआ क्लाविस: अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये
किआ मोटर्स इस समय एक नई हाइब्रिड कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। कंपनी ने इस गाड़ी के लिए किआ क्लाविस नाम भी रजिस्टर कर लिया है। क्लाविस SUV को हुंडई एक्सटर के प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। इसकी लंबाई 4-मीटर से कम होगी। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक में लाया जाएगा। इस गाड़ी में 1.0-लीटर का हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 120PS पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।