
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ग्राहकों को मिलेंगे नए विकल्प, सितंबर में लॉन्च हो रही ये गाड़ियां
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां खूब मेहनत कर रही हैं। देश में एक के बाद कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं।
वोल्वो, BMW और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां जल्द ही कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं।
अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में अगले महीने लॉन्च होने वाली 5 शानदार गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं।
#1
2023 टाटा नेक्सन EV: अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये
टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन EV को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लाने वाली है। इस गाड़ी को 14 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा और यह देखने में कर्व EV जैसी होगी।
इसमें एक नया फ्रंट फेसिया होगा, जिसमें स्लीक LED DRLs और हेडलैंप के लिए सी-आकार के हाउस के साथ एक स्प्लिट क्लस्टर मिलेंगे।
यह इलेक्ट्रिक कार 40.5kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। यह सेटअप 129PS की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#2
BMW iX1: अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये
BMW 15 सितंबर को अपनी BMW iX1 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इसमें ब्रांड के लोगो के साथ मस्कुलर हुड, नए बंद किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ब्लू ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और एल-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) मिलेंगे।
इस SUV में 71kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जो 630Nm टॉर्क जनरेट करता है। वर्ल्डवाइड हॉर्मोनाइज़्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर (WLTP) में इस गाड़ी की रेंज 425 किमी मापी गई है।
#3
वोल्वो C40 रिचार्ज: अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये
स्वीडिश वाहन कंपनी वोल्वो भारतीय बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार वोल्वो C40 रिचार्ज को अगले महीने लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी को 18 सितंबर को लॉन्च कर सकती है।
C40 का लुक पिछले साल आई वोल्वो XC40 रिचार्ज के समान है। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट भी किये गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 78kWh की बैटरी दी गई है। फुल चार्ज में यह लगभग 530 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
#4
मर्सिडीज-बेंज EQS SUV: अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये
मर्सिडीज भी अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS SUV को 20 सितंबर को भारत में लॉन्च कर सकती है। EQS इलेक्ट्रिक कार देश में कंपनी की स्थानीय रूप से असेम्बल होने वाली दूसरी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी।
यह कार दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी। पहला इसमें 90kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि दूसरा 107kWh बैटरी पैक मिलेगा। फुल चार्ज में यह गाड़ी करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
#5
टाटा अल्ट्रोज EV: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये
टाटा मोटर्स देश में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक और नई गाड़ी जोड़ने वाली है। कंपनी अगले महीने अपनी टाटा अल्ट्रोज हैचबैक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतार सकती है।
इस हैचबैक कार का डिजाइन और अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।
इसे दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा जा सकता है। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जायेगा और यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।