भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देंगी ये इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियां
कच्चे तेल और CNG की कीमतों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी के कारण देश में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों की मांग बढ़ गई है। जैसे-जैसे बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की संख्या बढ़ रही है वैसे ही इनके लिये बाजार में चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी विकसित हो रही हैं। आज हम आपके लिए ऐसी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती हैं।
मर्सिडीज-बेंज EQS: कीमत लगभग 1.75 करोड़ रुपये
भारतीय बाजार में जल्द ही मर्सिडीज-बेंज EQS को लॉन्च किया जा सकता है। कार का डिजाइन मौजूदा EQC जैसा होगा। साथ ही इसमें एक लंबी बॉडी के साथ एक हल्की ढलान वाली छत होगी। वैश्विक बाजार में उपलब्ध मॉडल के अनुसार इसमें दो तरह का बैटरी पैक दिया गया है। पहला 78kWh का बैटरी पैक है, जबकि दूसरा 90kWh बैटरी पैक है। यह कार सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी।
टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक: कीमत लगभग 10 लाख रुपये
डिजाइन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक में एक तराशा हुआ हुड, चौड़ा एयर वेंट, और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के एलाय व्हील्स दिए गए हैं। डाइमेंशन के हिसाब से कार का व्हीलबेस 2501mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है। यह गाड़ी 40kWh के बैटरी पैक के साथ आ सकती है और लगभग 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
टोयोटा हाईराइडर SUV: कीमत करीब 11 से 15 लाख रुपये
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही अपनी हाईराइडर SUV को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार को 16 अगस्त, 2022 को लॉन्च करने वाली है। इसमें 1.5-लीटर का k-सीरीज इंजन मिलेगा। यह कार हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगी। वहीं, यह माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें कनेक्टेड कार टेक भी मिलेगा, जिससे आप अपने फोन में कार से जुड़ी कई जानकारियां देख सकते हैं।
हुंडई कोना: कीमत लगभग 25 लाख से शुरू
दिग्गज ऑटोमेकर हुंडई ने 2020 में फेसलिफ्टेड हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Kona EV) को वैश्विक स्तर पर पेश किया था। हालांकि, तब इसे भारतीय बाजार में नहीं लाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही भारत में कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट पेश करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसे बड़े बैटरी पैक के अपडेट किया है, जिससे यह पहले से बेहतर रेंज प्रदान करेगी।
महिंद्रा ला रही है पांच इलेक्ट्रिक गाड़ियां
देश की दिग्गज कंपनी महिंद्रा इस महीने पांच नई इलेक्ट्रिक SUVs की पेशकश करने जा रही है। कंपनी अपनी इन इलेक्ट्रिक कारों की वैश्विक पेशकश 15 अगस्त को करने वाली है। कंपनी ने कारों की इस रेंज को 'बोर्न EV' नाम दिया है। इन कारों को 'महिंद्रा एडवान्स डिजाइन यूरोप' (MADE) डिवीजन द्वारा यूनाइटेड किंगडम (UK) में डिजाइन किया गया है। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक XUV400 की घोषणा भी की है, जो सितंबर तक बाजार में आएगी।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: कीमत लगभग 9.05 लाख रुपये से शुरू
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की नंबर एक कार कंपनी मारुति सुजुकी अब SUV सेगमेंट में भी अपना दबदबा बनाने को पूरी तैयारी के साथ उतर आई है। मारुति ने पिछले सप्ताह अपनी नई मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा की पेशकश की थी। बता दें कि मात्र तीन हफ्तों में कंपनी को इस कार के लिए 20,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।