टाटा कर्व से लेकर महिंद्रा BE.05, कूपे लुक में देश में जल्द आएंगी ये गाड़ियां
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी समेत कई कार निर्माता कंपनियां अगले कुछ महीनों में कई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। देश में इन दिनों कारों की बिक्री तेज हो गई है। आप भी अगर आने वाले महीनों में नई कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए उन सभी नई कारों की जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और इन्हें कूपे लुक भी मिला है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
टाटा कर्व: कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू
इसी साल टाटा मोटर्स अपनी कर्व SUV को भी इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में पेश करने वाली है। इस गाड़ी को भी कूपे लुक मिला है। इसके पावरट्रेन का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कर्व EV एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। कर्व तीन-पिन सॉकेट के माध्यम से लैपटॉप, टेंट या अन्य विद्युत उपकरणों जैसे अन्य उपकरणों को भी पावर दे सकती है।
मारुति सुजुकी eVX: अनुमानित कीमत करीब 25 लाख
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में eVX इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट कूपे मॉडल को पेश किया था। अब कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति इसे 2024 में दीवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस गाड़ी का निर्माण सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट में करेगी। इसमें 60kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो LFP ब्लेड सेल के साथ आएगा। सिंगल चार्ज में यह 550 किलोमीटर की रेंज देगी।
महिंद्रा BE.05: अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोर्न इलेक्ट्रिक महिंद्रा BE.05 कूपे की टेस्टिंग को लेकर इन दिनों चर्चाएं जोरों पर है। हाल ही में इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट प्रोफाइल और इंटीरियर के बारे में जानकारी आई थी। हाल ही में इसे अब चेन्नई में स्पॉट किया गया था, जिसमें सिग्नेचर कनेक्टेड LED टेललाइट दी गई है। इसमें 60 से 80kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर लेआउट को सपोर्ट करेगा।
टोयोटा तैसर: अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा इस समय एक नई कूपे कार पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर SUV होगी। कंपनी इस गाड़ी को अगस्त में लॉन्च करने वाली। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। तैसर में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डुअल-टोन 5-सीटर केबिन दिया गया है।