
जून में भारतीय बाजार में आने वाली हैं ये SUV और सेडान गाड़ियां
क्या है खबर?
आने वाले दो-तीन महीने भारतीय मोटर वाहन उद्योग के लिए एक्शन से भरपूर होने जा रहे हैं, जिनमें अलग-अलग कीमत में कई गाड़िया लॉन्च होंगी।
SUVs और EVs से लेकर प्रीमियम लग्जरी सेडान तक कई नई कारें इन महीनों में लॉन्च की जाएंगी। इनमें कुछ नई जनरेशन के अपडेटड मॉडल भी होंगे।
यहां हम जून महीने में ही बाजार में आने वाली गाड़ियों की बात करेंगे। इनमें नई जनरेशन मारुति ब्रेजा से लेकर सिट्रॉन C3 जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
#1
फॉक्सवैगन वर्टस
फॉक्सवैगन 9 जून को अपनी नई मिड-साइ़ सेडान कार फॉक्सवैगन वर्टस की कीमतों की घोषणा करने को पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इस कार की बुकिंग पहले ही शुरु कर चुकी है।
नई फॉक्सवैगन वर्टस सेडान घरेलू बाजार में निर्मित भारी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है।
यह कार 1.0L TSI (115bhp/178Nm) और 1.5L TSI (150bhp/250Nm) पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आएगी। फॉक्सवैगन वर्टस बाजार में वेंटो की जगह लेगी।
#2
नई जनरेशन मारुति ब्रेजा
नई मारुति ब्रेजा के जून के महीने में बाजार में लॉन्च होने की सूचना है।
इसके डिजाइन, इंटीरियर और इंजन मैकेनिज्म में बड़े बदलाव किए गए हैं। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसे मजबूत बॉडीशेल, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस मारुति ब्रेजा को पहली बार 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक और एक सनरूफ सहित कई नई सुविधाएं प्राप्त होंगी।
#3
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू और क्रेटा जैसी SUVs को अपडेट करने के लिए तैयार है। वेन्यू फेसलिफ्ट के जून में रिलीज होने की संभावना है, जबकि अपडेटेड क्रेटा के जुलाई के बाद लॉन्च होने की खबरें हैं।
वेन्यू के डिजाइन में बड़े बदलाव होंगे, इसमें नई टक्सन से प्रेरित ग्रिल, आयताकार आकार के हेडलैम्प, अपडेटेड रियर बम्पर और एल-आकार के टेललैंप के साथ नया टेलगेट।
इंटीरियर में नई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक और एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त होने की संभावना है।
#4
सिट्रॉन C3
सिट्रॉन C3 भारत में फ्रेंच ऑटो निर्माता का दूसरा मॉडल होगा।
यह कार बैठने की उन्नत और आरामदायक सीट, उभरे हुए बोनट और ऊंचे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी, जो इसे SUV जैसा लुक देंगे।
कार निर्माता कंपनी का दावा है कि C3 सेगमेंट में सबसे ज्यादा लेगरूम होगा। नई सिट्रोएन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होंगे, जो क्रमशः 80bhp और 108bhp की क्षमता देंगे।
#5
किआ EV6
आगामी किआ EV6 के लिए आधिकारिक बुकिंग 26 मई से शुरू होंगी और इसकी लॉन्चिंग जून, 2022 में होगी।
पूरी तरह से आयातित यूनिट होने के नाते इस EV की कीमत लगभग 55 लाख रुपये से 60 लाख रुपये होने का अनुमान है।
इसमें 77.4kWh का बैटरी पैक होगा जिसमें फुल चार्ज होने पर 425 किलोमीटर की रेंज हो सकती है। यह 3.5 सेकंड से भी कम समय में 0-60mph की रफ्तार पकड़ सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
महिंद्रा जल्द ही अपनी मोस्ट वांटेड SUV, नई जनरेशन की स्कॉर्पियो को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस कार से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी जारी कर दिया है, जिसमें इसे अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज मेें इसे 'बिग डैडी ऑफ SUVs' कहा गया है।