महिंद्रा थार और BMW 7-सीरीज समेत जनवरी 2023 में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
देश में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि भारत में इस साल की शुरुआत से कई नई और फेसलिफ़्टेड गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। मारुति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे घरेलू कंपनियों के साथ-साथ वैश्विक कार निर्माता जैसे जीप, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज और कुछ अन्य कार निर्माता कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। आज हम आपके लिए पांच ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा।
हुंडई आयोनिक-5
हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी अपनी इस कार को इसी महीने भारत में उतार सकती है। कोना इलेक्ट्रिक के बाद भारतीय बाजार में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह कार पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
MG हेक्टर फेसलिफ्ट
MG मोटर्स अपनी हेक्टर SUV को फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इस कार को 20 जनवरी 2023 के आस-पास लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कार के डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, इसके अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।
BMW X1
BMW इसी महीने भारत में अपनी नई जनरेशन की BMW X1 कार लॉन्च करने वाली है। इसमें ब्रांड के लोगो के साथ मस्कुलर हुड, नए किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें 2.0 लीटर का चार सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो 189hp की पावर के साथ 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव
महिंद्रा अपनी महिंद्रा थार SUV को नए टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इस गाड़ी में कई बदलाव करेगी, लेकिन इसे मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन के साथ ही लाया जाएगा। इसमें 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 150bhp की पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
BMW 7-सीरीज
BMW 7 जनवरी को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में "जॉयटाउन" इवेंट में BMW 7-सीरीज के 2023 वेरिएंट उतारने वाली है। इसमें 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। यह सेटअप 75hp की पावर और 519.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अंदर की तरफ इस सेडान कार में डैशबोर्ड पर फुल-चौड़ाई वाले लाइट बैंड के साथ एक शानदार केबिन दिया गया है।
किआ कार्निवल MPV
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में अपनी कार्निवल MPV के नए 6-सीटर वेरिएंट में उतारने वाली है। कंपनी ने इस कार में सभी यात्रियों के लिए कैप्टन सीटें और 540-लीटर का बूट स्पेस प्रदान किया है जो कि इसके 7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट की तुलना में अधिक है। हालांकि, इसके डिजाइन और फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।