मर्सिडीज-बेंज GLC से टाटा पंच CNG, अगस्त में भारत में दस्तक देंगी ये दमदार गाड़ियां
भारत ऑटोमोबाइल निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने लाखों गाड़ियां खरीदी जाती हैं। इस वजह से टाटा मोटर्स, वोल्वो और मर्सिडीज-बेंज सहित कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियां अपडेट करती रहती हैं। भारत में इस समय लॉन्च होने के लिए कई गाड़ियां फिलहाल पाइपलाइन में हैं। इनमें कुछ बिल्कुल नई और कुछ फेसलिफ्ट गाड़ियां शामिल हैं। आज हम उन गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें अगस्त के महीने में लॉन्च किया जाएगा।
नई मर्सिडीज-बेंज GLC SUV: अनुमानित कीमत 62 लाख रुपये से शुरू
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने पिछले हफ्ते अपनी नई मर्सिडीज GLC SUV की बुकिंग शुरू की है। ग्राहक इस गाड़ी को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन या डीलरशिप पर 1.5 लाख रुपये में बुक करा सकते हैं। भारत में इसे 9 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 2.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जिसे एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। गाड़ी में आरामदायक 5-सीटर केबिन की सुविधा होगी।
टाटा पंच CNG: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी टाटा पंच माइक्रो SUV का CNG मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस गाड़ी का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसमें भी ड्यूल CNG सिलेंडर सेटअप मिलेगा, जिससे अंदर अधिक बूट स्पेस मिलता है। यह हुंडई एक्सटर के CNG मॉडल को टक्कर देगी। इस कार में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो CNG मोड पर 77hp की पावर और 97Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका केबिन मौजूदा पंच मॉडल के समान ही होगा।
वोल्वो C40: अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये से शुरू
स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो भारतीय बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार C40 रिचार्ज को 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। C40 का लुक पिछले साल आई वोल्वो XC40 रिचार्ज के समान है। इस इलेक्ट्रिक कार में 78kWh की बैटरी दी गई है। फुल चार्ज में यह लगभग 530 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। साथ ही यह मात्र 4.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
नई सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस: अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये से शुरू
कार निर्माता सिट्राॅन अगस्त, 2023 में भारतीय बाजार में अपनी नई सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस को इस साल अप्रैल में पेश किया था। यह गाड़ी सिट्रॉन C3 आर्किटेक्चर पर आधारित है, लेकिन इसके डिजाइन एलिमेंट्स C5 एयरक्रॉस से लिए गए हैं। इसमें ऊंचा बोनट, स्पिल्ट LED DRLs, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट क्लैडिंग वाले व्हील आर्च मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।