Page Loader
नई गाड़ी खरीदने की है योजना? इसी साल लॉन्च होने वाली इन कारों पर डालिये नजर
इसी साल लॉन्च होंगी ये नई कारें (तस्वीरः हुंडई)

नई गाड़ी खरीदने की है योजना? इसी साल लॉन्च होने वाली इन कारों पर डालिये नजर

Aug 27, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहकों के लिये जल्द ही कई नई गाड़ियां दस्तक देने वाली हैं। इनमें बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक सभी तरह की गाड़ियां शामिल हैं। दरअसल, भारत दुनिया के पांच सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजारों में शामिल है, यहां हर महीने लाखों कारों की बिक्री होती है। इस लेख में हम बात कर रहे हैं ऐसी लेटेस्ट कारों की जो इसी साल बाजार में देखने को मिलने वाली हैं।

#1

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

भारतीय पैसेंजर कार बाजार की नंबर एक कंपनी मारुति सुजुकी अब SUV सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने के लिये नई ग्रैंड विटारा लेकर आई है। इसे पिछले महीने पेश किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति इस हाइब्रिड कार की आधिकारिक लॉन्चिंग सितंबर में करने जा रही है। गौरतलब है कि इस SUV की कीमतें मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही लीक हो चुकी हैं। यहां टैप कर आप हमारी ये रिपोर्ट पढ़ सकते हैं।

#2

मारुति ब्रेजा CNG

मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV ब्रेजा का नया फेसलिफ्ट मॉडल जून में लॉन्च किया था। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि आने वाले महीनों में इसका CNG मॉडल भी लाया जाएगा। हालांकि, इसकी लॉन्च तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। मारुति ब्रेजा में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी नया 1.5L K15C पेट्रोल इंजन ही होगा। पेट्रोल में यह कार 102bhp की पावर और 137Nm का टार्क बनाने की क्षमता रखती है।

#3

मारुति सुजुकी बलेनो CNG

मारुति सुजुकी बलेनो का CNG मॉडल भी कुछ महीनों में आने की संभावना है। यह मॉडल फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। इसमें पेट्रोल की तुलना में पावर और टॉर्क के आंकड़ों में मामूली कमी देखी जा सकती है। मारुति अपनी कारों में माइलेज पर काफी ध्यान देती है। बलेनो के इस मॉडल की माइलेज क्षमता लगभग 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की होगी।

#4

हुंडई आयोनिक 5

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि पहले ही कर दी है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें एक मॉड्यूलर बैटरी सिस्टम है। हुंडई यहां इसे एक CBU के रूप ला रही है। सिंगल चार्ज में यह लगभग 481 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।

#5 और 6

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और इनोवा

टोयोटा जल्द ही अपनी अर्बन क्रूजर हाईराइडर SUV की बाजार में आधिकारिक लॉन्चिंग करने वाली है। गौरतलब है कि इस हाइब्रिड कार को पहले ही पेश किया जा चुका है। इसके अलावा टोयोटा अपनी बेस्टसेलिंग MPV इनोवा का भी फेसलिफ्ट वेरिएंट लेकर आ रही है, जिसे नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कार भी अब हाइब्रिड इंजन सेटअप के साथ बाजार में आएगी।

#6 और 8

महिंद्रा XUV300 और XUV400 EV

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई XUV300 का टीजर जारी किया है। अब यह SUV भी कंपनी के नये लोगो के साथ बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक गाड़ियां के सेगमेंट में भी अपनी पहली SUV XUV400 अगले महीने लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि उपरोक्त दोनों गाड़ियां एक ही समान हैं। दरअसल, दोनों में सिर्फ ICE इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का अंतर होगा।