Page Loader
टोयोटा, मारुति और हुंडई अगस्त में लॉन्च करने वाली हैं ये दमदार गाड़ियां
टोयोटा की नई लैंड क्रूजर (तस्वीर: टोयोटा)

टोयोटा, मारुति और हुंडई अगस्त में लॉन्च करने वाली हैं ये दमदार गाड़ियां

Jul 25, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया के पांच बड़े बाजारों में शुमार है। यहां हर साल सैकड़ों नये वाहन लॉन्च होते हैं। इस साल भी लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट भी लंबी है, जिनमें से कुछ को आप बाजार में पहले देख चुके हैं। यहां हम बात करेंगे उन कारों की जो अगले महीने में लॉन्च होने के लिये तैयार हैं। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस खबर पर नजर जरूर डालिये।

हुंडई टक्सन

हुंडई टक्सन होगी 4 अगस्त को लॉन्च

हुंडई ने हाल ही में अपनी प्रीमियम SUV टक्सन से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इसे पेश करते वक्त ही घोषणा कर दी थी कि इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 4 अगस्त को की जाएगी। हुंडई टक्सन को भारत में 2.0 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ लेकर आई है। देश में हुंडई की यह पहली कार है जो ADAS तकनीक के साथ लॉन्च होगी। उम्मीद की जा रही हुंडई इसकी कीमतें अपनी मौजूदा SUV अल्काजार से उपर रखेगी।

मारुति ऑल्टो

मारुति ला रही है नई जनरेशन ऑल्टो

मारुति सुजुकी अगस्त के अंत में ऑल्टो की तीसरी जनरेशन लॉन्च करने जा रही है। इस हैचबैक कार के आकार और फीचर्स में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। यह नए 1.0 लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 65bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क दे सकेगा। इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये हो सकती है।

अर्बन क्रूजर हाईराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर अगस्त की शुरुआत में हो सकती है लॉन्च

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जुलाई की पहली तारीख को अपनी बिल्कुल नई कार अर्बन क्रूजर हाईराइडर पेश की थी। इसके माध्यम से टोयोटा ने मिड-साइज SUVs के सेगमेंट में कदम रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अगस्त की शुरुआत में ही लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। टोयोटा ने इस SUV को 1.5 लीटर K सीरिज पेट्रोल इंजन के साथ मल्टी हाइब्रिड विकल्प में पेश किया है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

जल्द आ रही है मारुति की पैनोरमिक सनरुफ वाली यह कार

मारुति ने टोयोटा की साझेदारी में बनाई गई अपनी नई SUV मारुति ग्रैंड विटारा को पिछले हफ्ते ही देश के सामने पेश किया है। खबरें हैं कि यह मारुति अपनी इस मिड-साइज SUV को अगस्त के आखिरी सप्ताह में लॉन्च कर सकती है। नई ग्रैंड विटारा में AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम और आधुनिक हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारुति की यह पहली कार होगी जो पैनोरमिक सनरुफ के साथ बाजार में उतरेगी।

टोयोटा लैंड क्रूजर

टोयोटा लेकर आ रही है दमदार SUV लैंड क्रूजर

टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 को पिछले साल पेश किया गया था और इस साल की शुरुआत में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गईं थीं। लेकिन कंपनी इसके लॉन्च को कोरोना महामारी के चलते हो रही सेमीकंडक्टर की कमी के कारण टालती रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टोयोटा अब अगस्त में इसकी लॉन्चिंग करने जा रही है। इस SUV में 3.3 लीटर का ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 305bhp की पावर दे सकता है।