महिंद्रा XUV400 से लेकर मारुति ग्रैंड विटारा तक, सितंबर में लॉन्च होंगी ये पांच बेहतरीन गाड़ियां
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUVs की मांग बढ़ रही है। यहां हर महीने कोई न कोई नया मॉडल लॉन्च हो रहा है।
वाहन निर्माता कंपनियां भी भारत में नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रहीं है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर्स और मारुति सुजुकी की कई गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं।
अगर आप भी कोई नई SUV खरीदने की योजना बना रहे है तो हम आपके लिए सितंबर में लॉन्च होने वाली पांच SUVs की जानकारी लेकर आए हैं।
#1
हुंडई वेन्यू N-लाइन: कीमत लगभग 8.5 लाख रुपये से शुरू
हुंडई मोटर कंपनी अगले महीने अपनी वेन्यू N-लाइन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस कार को स्टीकर के साथ भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 6 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दिए जा सकते हैं।
साथ ही इसमें तीन इंजनों का विकल्प भी मिलेगा।
#2
महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक: कीमत लगभग 12 लाख रुपये से शुरू
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए देश की दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा पूरी तरह से तैयार है। 15 अगस्त को कंपनी पांच इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट गाड़ियां पेश कर चुकी है।
अब कंपनी अगले महीने अपनी इलेक्ट्रिक कार XUV400 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा सितंबर के पहले सप्ताह में अपनी XUV400 को देश में उतारने वाली है।
इस कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
#3
ऑडी Q3 SUV: कीमत लगभग 35 लाख रुपये से शुरू
नई ऑडी Q3 SUV सितंबर, 2022 में देश में लॉन्च होने वाली है। इच्छुक खरीदार इस कार को ऑनलाइन या ऑडी डीलरशिप के माध्यम से दो लाख रुपये राशि का भुगतान करके इसे बुक कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, यह दो ट्रिम्स- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आएगी। साथ ही इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 190bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#4
हुंडई आयोनिक-5: कीमत लगभग 40 लाख रुपये से शुरू
जानकारी के अनुसार, हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। देश में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
कंपनी इस कार को 6 सितंबर, 2022 को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह कार पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे लेटेस्ट वर्जन को भारत लाया जा रहा है।
#5
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: कीमत लगभग 9.50 लाख रुपये से शुरू
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा SUV को सितंबर महीने में लॉन्च करने वाली है। इसकी बुकिंग 11 जुलाई से शुरू की गई थी और मात्र एक महीने में इसकी 33,000 यूनिट्स बुक हो गईं हैं।
ग्रैंड विटारा को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड ट्रिम्स में लाया गया है।
वहीं, स्ट्रांग वेरिएंट जीटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस वेरिएंट की सबसे अधिक मांग है।