BMW 310RR से लेकर कावासाकी वर्सेस 650 तक, देश में जल्द दस्तक देंगी ये बाइक्स

ऑटोमोबाइल निर्माताओं के लिए भारत सबसे पसंदीदा बाजार है। इसका कारण है कि यहां हर महीने लाखों बाइक्स की बिक्री होती है। यही कारण है कि यहां हर महीने कोई न कोई नई कार या बाइक लॉन्च होती रहती है। यदि आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देने वाली पांच बेहतरीन बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि वो बाइक्स कौनसी हैं?
BMW मोटराइड भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी 310cc की बाइक लॉन्च करने वाली है। यह नया मॉडल 15 जुलाई को पेश किया जाएगा। देखने में यह बाइक काफी हद तक TVS अपाचे RR310 का रीबैज वर्जन लगती है। कंपनी इस बाइक में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दे सकती है, जो 9,250rpm पर 34PS की अधिकतम पावर और 7,500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी हंटर 350 बाइक को पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप का फ्यूल-टैंक, सिंगल-लम्बी सीट और स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी मिलेगा। बाइक में में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 22bhp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने पल्सर 250 ट्विन्स के स्पेशल एडिशन का टीजर जारी किया है। जिसका नाम 'एक्लिप्स एडिशन' होने की उम्मीद है। यह आगामी मॉडल नया ब्लैक पेंट स्कीम को स्पोर्ट करेगा, जो वर्तमान में 250cc पल्सर पर उपलब्ध नहीं है। इसमें 249.07cc का एयर या ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है जो 24.5 PS की पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
कावासाकी भी जल्द ही अपनी अपडेटेड 2022 वर्सेस 650 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। रिपोर्ट मानें तो इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। अपडेट किए गए मॉडल को नए लुक, एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। कंपनी ने इसमें 649cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 66PS की पावर और 61Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
TVS मोटर कंपनी 6 जुलाई, 2022 को एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित जेपेलिन कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा। यह ब्रांड के लाइनअप में पहला क्रूजर होगा।