हंटर 350 से लेकर डुकाटी पैनीगेल तक, अगस्त में लॉन्च होने वाली हैं ये बेहतरीन बाइक्स

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हर महीने लाखों बाइक्स की बिक्री होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए कई कंपनियां अपनी दमदार बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इसलिए बाइक लॉन्चिंग के लिहाज से अगस्त का महीना काफी खास होने वाला है। अगर इस महीने आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए अगस्त में लॉन्च होने वाली कुछ बेहतरीन बाइक्स की जानकारी लेकर आए हैं।
इसी महीने हीरो मोटोकॉर्प अपनी एक्सपल्स 200T को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। डिजाइन की बात करें तो मोटरसाइकिल में ढलान वाले ईंधन टैंक के साथ ऑफ-रोड-फ्रेंडली लुक होगा। साथ ही इसमें ऊपर की ओर निकला एग्जॉस्ट सिस्टम, ऑल-LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील और डुअल-चैनल ABS मिलेगा। बाइक में 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन मिलेगा, जो 18.8hp की पावर और 17.35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
इन दिनों रॉयल एनफील्ड अपनी पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी हुई है। साथ ही कंपनी की कई नई बाइक्स पाइपलाइन में हैं। बता दें कि कंपनी अपनी सबसे किफायती बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 7 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इस बाइक के फीचर्स सामने आ गए हैं। इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 1.3 लाख रुपये के आस-पास होगी।
अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल नाइटस्टर लेकर आने को पूरी तरह तैयार है। इसमें एक लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स 975T इंजन है, जो अधिकतम 89bhp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस मोटरसाइकिल में 19 इंच के फ्रंट व्हील और 16 इंच के रियर व्हील से दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये के आस-पास होगी।
डुकाटी भी अपनी पैनिगेल V4 के नए वेरिएंट को इसी महीने लॉन्च करने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस सुपरबाइक को एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, डिजाइनर विंडस्क्रीन, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-टाइप सीटें, ऑल-LED लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1103cc का लिक्विड-कूल्ड, V4 इंजन मिलेगा।