
लॉन्च से पहले सामने आये रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फीचर्स, अगस्त में देगी दस्तक
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपनी पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी हुई है। साथ ही कंपनी की कई नई बाइक्स पाइपलाइन में हैं।
बता दें कि कंपनी अपनी सबसे किफायती बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को अगस्त के अंत तक भारतीय बाजार में उतारने वाली है।
लॉन्च से पहले इस बाइक के फीचर्स सामने आ गए हैं। इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा।
आइए, इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है बाइक का डिजाइन?
रॉयल एनफील्ड ने नई हंटर बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप का फ्यूल-टैंक, सिंगल-लम्बी सीट और स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी मिलेगा।
बाइक को ब्लैक-कलर पेंट स्किम में लाया जाएगा। इसमें भी क्लासिक 350 की तरह अपराइट राइडिंग पोजीशन दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
यह 2055 mm लंबी होगी और इसका वजन 180 किलोग्राम होगा।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 22bhp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में 35 से 42 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी बाइक
राइडर की सुरक्षा और हंटर 350 बाइक को सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
बता दें कि नई हंटर 350 बाइक के एग्जॉस्ट की आवाज क्लासिक 350 से काफी मिलती जुलती है।
जानकारी
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारत में हंटर 350 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.3 लाख रुपये हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में इस साल अपने कई मॉडल्स को लॉन्च करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।
हाल ही में नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो J1B कोडनेम के साथ नई 2023 बुलेट 350 बाइक वर्तमान में मौजूद बुलेट 350 और बुलेट 350 ES की जगह लेगी।