अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये शानदार एडवेंचर बाइक्स
क्या है खबर?
भारत में इन दिनों ADV बाइक्स यानी कि एडवेंचर बाइक्स की काफी मांग है।
भारत में BMW F850 GS प्रो, GS एडवेंचर और सुजुकी V-स्ट्रॉम SX जैसी बहुत सारी एडवेंचर बाइक्स बिक रही हैं, जिनमें एंट्री-लेवल मॉडल्स से लेकर प्रीमियम लार्ज-कैपेसिटी मॉडल्स शामिल हैं।
बढ़ती मांग को देखते हुए इन दिनों वाहन निर्माता कई और एडवेंचर बाइक्स को लॉन्च करने वाले है। तो चलिए इन अपकमिंग एडवेंच बाइक्स के बारे में जानते हैं।
#1
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में इस साल अपने कई मॉडल्स को लॉन्च करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।
कुछ समय पहले ही कंपनी ने स्क्रैम 411 बाइक को लॉन्च किया था और अब एक नई बाइक पर काम शुरू हो गया है।
हाल में नजर आई बाइक हिमालयन 450cc है, जिसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
गौरतलब है कि नई हिमालयन 450 पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी।
#2
ट्रायम्फ टाइगर 1200
हाल ही में ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी 2022 टाइगर 1200 रेंज की एडवेंचर बाइक को पेश किया था। अब कंपनी इस बाइक की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।
पिछले कुछ सालों में कंपनी की टाइगर बाइक भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हुई है और इनकी डिमांड भी बढ़ रही है।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,160cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है और ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#3
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2
डुकाटी अपने मल्टीस्ट्राडा 650 की जगह पर नई एडवेंचर बाइक मल्टीस्ट्राडा V2 को भारतीय बाजार में बहुत जल्द पेश करेगी। संभवतः इस महीने के अंत में तक पेश किया जा सकता है।
डिजाइन की बात करें तो इसे मल्टीस्ट्राडा 650 की तरह ही डिजाइन दिया गया है।
हालांकि, एर्गोनॉमिक्स को थोड़ा बदल दिया जाएगा। वहीं, कर्ब वेट हल्का होगा और इसे बहुत सारी नई सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा।
#4
KTM 390 एडवेंचर बाइक्स
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM अपनी 390 एडवेंचर के 2022 वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी है। इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे बाइक के डिजाइन और फीचर्स का पता चलता है।
बता दें की कंपनी इसे नए रंग के विकल्प, अपडेटेड अलॉय व्हील्स और नए इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स के साथ लॉन्च करने वाली है।
इस बाइक को बजाज ऑटो द्वारा महाराष्ट्र में पुणे के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जा रहा है।