मारुति सुजुकी इनविक्टो से लेकर सफारी फेसलिफ्ट तक, देश में जल्द लॉन्च होंगी ये MPVs
क्या है खबर?
भारत में इन दिनों वाहन सेगमेंट में SUVs और MPVs धूम मचा रही हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल सेल में SUVs की बिक्री सेडान कार और हैचबैक कारों से अधिक हुई थी। यह सिलसिला पिछले महीने में भी जारी रहा।
अगर आप भी इस साल एक नई 7-सीटर गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो देश में जल्द लॉन्च होने वाले इन मॉडलों के बारे में जान लें।
#1
मारुति सुजुकी इनविक्टो: कीमत करीब 18 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV इनविक्टो 5 जुलाई को लॉन्च होगी। इसके लिए कंपनी 19 जून से बुकिंग लेना शुरू करेगी। यह कंपनी की अब तक की सबसे महंगी MPV होगी, जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज मॉडल है।
इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 183.4bhp की पावर और 206Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें एक नया फ्रंट बंपर, नया ग्रिल, नए हेडलैंप और टेललैंप के साथ नए डिजाइन में अलॉय व्हील मिलेंगे।
#2
अर्टिगा पर आधारित टोयोटा की MPV: कीमत करीब 13 लाख से शुरू
टोयोटा मारुति अर्टिगा पर आधारित एक नई 7-सीटर गाड़ी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है। देश में आने वाली यह 7-सीटर गाड़ी महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने में सक्षम होगी।
इसमें 2.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा।
#3
टाटा सफारी फेसलिफ्ट: कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स अपनी सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल इस साल अक्टूबर में लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी का लुक टाटा कर्व SUV के समान होगा।
गाड़ी में एक लंबा मस्कुलर हुड, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs,), एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, एक स्लोपिंग रूफलाइन, ORVMs, रूफ रेल्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स और 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
इसमें BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिल सकता है।
#4
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस 7-सीटर: अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू
फ्रांस की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी C3 हैचबैक कार पर आधारित एक नई 7 सीटर MPV पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इस गाड़ी का लुक मौजूदा C3 कार के समान ही होगा।
इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल एयर कंडीशनिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा मिलेगी।
#5
निसान X-ट्रेल: कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू
जापानी कार निर्माता निसान अपनी नई निसान X-ट्रेल को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी इसे जुलाई में लॉन्च कर सकती है। इसे कंपनी के CMF-C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
X-ट्रेल देश में कंपनी की पहली e-पावर हाइब्रिड तकनीक से लैस कार होगी। यह 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 2WD सेटअप में 204ps का पावर और 300Nm का टॉर्क और 4WD सेटअप में 213ps का पावर और 525Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।