
सिट्रॉन लेकर आ रही नई 7-सीटर MPV, C3 हैचबैक पर होगी आधारित
क्या है खबर?
फ्रांस की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी C3 हैचबैक कार पर आधारित एक नई सात सीटर MPV पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
इस गाड़ी का लुक मौजूदा C3 कार के समान ही होगा और इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी ने C5 एयरक्रॉस की लॉन्च के साथ भारत में कदम रखा था। इसके बाद C3 को लॉन्च किया गया। अभी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम चल रहा है।
लुक
कैसा होगा सिट्रॉन C3 MPV का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो सिट्रॉन C3 MPV का लुक इसके मौजूदा C3 मॉडल के समान ही है। इसमें एक क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, स्लीक ग्रिल, रेक्ड विंडस्क्रीन और बेहतर ऐरो डायनॉमिक के लिए चौड़ा एयर डैम दिया गया है।
इस लेटेस्ट कार को रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिक ORVMs और डिजाइनर अलॉय व्हील्स से लैस किया जाएगा। इसके पिछले हिस्से में रैप-अराउंड टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिलेगा।
इंजन
पावरट्रेन के बारे में मिली है यह जानकारी
सिट्रॉन C3 वर्तमान में दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन है, जिसकी अधिकतम क्षमता 108bhp की पावर और 190Nm टॉर्क की है। ये दोनो इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ हैं।
C3 MPV में इनके अलावा एक शक्तिशाली टर्बो इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की संभावना है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी C3 MPV
रिपोर्ट्स की मानें तो C3 के समान ही नई MPV में भी 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
इसमें मैनुअल एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा मिलेगी। इसके स्टीयरिंग व्हील पर कुछ कंट्रोल बटन दिये गये हैं, जो हैचबैक मॉडल में नहीं मिलते हैं।
इसके MPV को भी ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम के साथ लाया जा सकता है।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में सिट्रॉन C3 MPV की कीमत और उपलब्धता की जनकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
C3 कार के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही कंपनी
भारतीय बाजार में C3 के सफल लॉन्च के बाद कंपनी अब इस हैचबैक के 2023 वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे कई नए फीचर्स के साथ पेश करने के लिए तैयार है।
कंपनी इसके डिजाइन को अपडेट करने वाली है। हालांकि, पुराने मॉडल की तरह ही इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस हैचबैक को रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ लाया जाएगा।