नई किआ कार्निवाल से फोर्स गुरखा 5-डोर, जल्द लॉन्च होंगी ये बड़ी गाड़ियां
इन दिनों वाहन सेगमेंट में SUVs धूम मचा रही हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल बिक्री के मामले SUVs ने सेडान और हैचबैक कारों को पीछे कर दिया है। दमदार लुक्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण ये गाड़ियां लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। अगर आप भी कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम कार गाइड में आपके लिए आगामी गाड़ियों की लिस्ट लाए हैं।
किआ कार्निवाल फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से शुरू
किआ मोटर्स भारतीय बाजार में इसी साल किआ कार्निवल MPV के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। देश में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इस MPV में 3.5-लीटर का V6 इंजन मिल सकता है। यह इंजन अधिकतम 290hp की पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में 12 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये
हुंडई मोटर कंपनी अपनी अल्काजार के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है। कुछ दिनों पहले ही इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इस गाड़ी में एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160ps/253Nm) दिया जा सकता है। दूसरा इसमें 1.5 लीटर 4-सिलेंडर CRDi डीजल इंजन (116ps/250Nm) मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसमें 6 एयरबैग और बेहतर माइलेज के लिए आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक और ADAS तकनीक के साथ पेश की जा सकती है।
MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 38 लाख रुपये
MG मोटर्स भारत में लोकप्रिय SUV ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इस गाड़ी को इस साल जून तक लॉन्च कर सकती है। इसमें इंटीग्रेटेड हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ रूफ स्पॉइलर, वॉशर के साथ रियर वाइपर, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप, साइड स्टेप्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील और डोर-माउंटेड ORVMs मिलेंगे। साथ ही यह 2.0-लीटर, टर्बो डीजल और 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के विकल्प में आएगी।
फोर्स गुरखा 5-डोर: अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये
फोर्स मोटर्स अपनी गुरखा SUV को 5-डोर वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें 7-सीटर केबिन मिलेगा। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। SUV में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 90hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में नए कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध होगा।
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस: अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा एक नई 9-सीटर गाड़ी लाएगी। यह कंपनी का बोलेरो निओ प्लस वेरिएंट है, जिसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी नए निओ प्लस वेरिएंट को नए 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 9-सीटर केबिन के विकल्प में लॉन्च करेगी। इसमें इटैलियन-थीम वाला 9-सीटर केबिन दिया जा सकता है, जिसमें प्रीमियम फैब्रिक के साथ सीटें, आर्मरेस्ट, रिमोट लॉक, की-लेस एंट्री और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग-व्हील जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।