ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 से रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला तक, जल्द लॉन्च होंगी ये 400cc इंजन वाली बाइक
भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प, ट्रायम्फ और रॉयल एनफील्ड सहित कई दोपहिया निर्माता कंपनियां जल्द ही 400cc सेगमेंट में नई बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं। देश में 400cc बाइक सेगमेंट की बिक्री तेज हो रही है। आप भी इस समय कोई 400cc इंजन वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए उन मॉडलों की जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आइये इनके फीचर्स और अनुमानित कीमत के बारे में जानते हैं।
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400: अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये
दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ भारतीय बाजार में बजाज की साझेदारी में थ्रक्सटन 400 बाइक लाने की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर स्टाइल में रेट्रो फेयरिंग मिलती है। आगामी बाइक में एक गोल LED हेडलाइट है, जो स्पीड 400 के समान है। जानकारी के अनुसार, थ्रक्सटन 400 में 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है।
बजाज NS400: अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये
बजाज ने हाल ही के दिनों में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक लाने के संकेत देकर ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मचा दी है। कंपनी देश में अपनी बजाज पल्सर NS400 बाइक उतार सकती है। जानकारी के अनुसार, इस बाइक को इसी साल की शरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। आगामी बजाज पल्सर NS400 में मौजूदा पल्सर NS200 चेसिस और मजबूत बनाकर उपयोग करेगी। इसमें डोमिनार के 373.2cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक: अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड एक नई एडवेंचर बाइक गुरिल्ला 450 लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही इस नाम से ट्रेडमार्क कराया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह लेटेस्ट बाइक हिमालयन 450 पर आधारित होगी और इसे नए 450cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इसे अधिक ऑफ-राेड क्षमता के साथ नई स्टाइल में कैमो और स्टील्थ पेंट स्कीम में पेश किए जाने की उम्मीद है।
हीरो एक्सट्रीम 440R स्ट्रीटफाइटर: अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये
हीरो मोटोकॉर्प नई एक्सट्रीम 440R स्ट्रीटफाइटर बाइक पर काम कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट बाइक में प्रीमियम फीचर्स के साथ एक आक्रामक स्टाइल होगा। कंपनी इसे हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर बना रही है। इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का लुक मौजूदा एक्सट्रीम 200 के समान हो सकता है।
हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401: अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये
हस्कवरना जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई स्वार्टपिलेन 401 बाइक उतार सकती है। सूत्राें के मुताबिक, यह बाइक इसी साल फरवरी में लॉन्च होने की संभावना है। इसमें गोल LED हेडलाइट के ऊपर एक छोटा वाइजर, फ्लैट-टॉप मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक सिंगल-पीस सीट मिलेगी। स्वार्टपिलेन में भी 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो करीब 45bhp की पावर और 39Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।