रॉयल एनफील्ड नई एडवेंचर गुरिल्ला 450 बाइक पर कर रही काम, नई हिमालयन पर होगी आधारित
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड एक नई एडवेंचर बाइक गुरिल्ला 450 लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही इस नाम से ट्रेडमार्क कराया है। हालांकि, इस बाइक के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, यह आगामी हिमालयन 450 बाइक पर आधारित होगी। इसे अधिक ऑफ-राेड क्षमता के साथ नई स्टाइल में कैमो और स्टील्थ पेंट स्कीम में पेश किए जाने की उम्मीद है।
इन फीचर्स से लैस होगी यह बाइक
कारएंडबाइक की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 भी नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक के समान नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। मुश्किल रास्तों पर राह आसान बनाने के लिए इसे नॉबी टायर, वायर-स्पोक व्हील और एडवांस सस्पेंशन सुविधा से लैस किया जाएगा। लेटेस्ट बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल-LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली-डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा दी जा सकती है। सस्पेंशन के लिए एक अपसाइड-डाउन फोर्क मिलने की संभावना है।
नई हिमालयन बाइक जैसा हो सकता है पावरट्रेन
गुरिल्ला 450 के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे हिमालयन के समान नए 450cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा जा सकता है। ऑफ-रोडिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए आउटपुट 40bhp की पावर और 37Nm टॉर्क से अधिक हो सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। हिमालयन और गुरिल्ला 450 के माध्यम से कंपनी की मध्यम आकार के एडवेंचर बाइक सेगमेंट में पकड़ बढ़ाने की योजना है।