Page Loader
TVS लाएगी नॉर्टन ब्रांड की नई बाइक्स, करेगी बड़ा निवेश 
TVS नॉर्टन ब्रांड के तहत नई बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है (तस्वीर: नॉर्टन)

TVS लाएगी नॉर्टन ब्रांड की नई बाइक्स, करेगी बड़ा निवेश 

Oct 31, 2023
12:37 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने अपने मालिकाना हक वाली नॉर्टन मोटरसाइकिल्स में 2 साल तक निवेश जारी रखने की योजना बनाई है। कंपनी नॉर्टन ब्रांड के तहत अपने बाइक पोर्टफोलियो के विस्तार की दिशा में यह कदम उठा रही है। इस साल के दौरान TVS ने ब्रिटिश ब्रांड में करीब 180 करोड़ रुपये का निवेश किया और वित्त वर्ष 2024 के दौरान 800 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।

बयान 

कंपनी प्रमुख ने कही ये बात 

TVS के CEO के एन राधाकृष्णन ने कहा, "हमारे पास डिजाइन और विकास में उत्पादों की एक सीरीज है और तैयारी के करीब पहुंच रहे हैं।" उन्होंने कहा कि वर्तमान में कंपनी नॉर्टन ग्राहकों की आवश्यकता को पूरा करने की कोशिश कर रही है और भविष्य में इस ब्रांड की नई बाइक्स देखने को मिलेंगी। कंपनी ने बताया कि नॉर्टन में इलेक्ट्रिक सेगमेंट, अत्याधुनिक तकनीक, विश्व स्तरीय वाहन और प्लांट आदि पर 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

योजना 

भारत में भी पेश होंगी नॉर्टन की रेट्रो बाइक्स 

नॉर्टन में TVS मोटर के ताजा निवेश से 2025 तक 250-300 प्रत्यक्ष नौकरियां और सप्लाई चेन में 500-800 अन्य अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। कंपनी की पहले भारत में नॉर्टन ब्रांड को पेश करने की मंशा नहीं थी। राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने के साथ ट्रायम्फ और हार्ले डेविडसन को पिछले कुछ समय से मिली सफलता को देखते हुए उसने विचार बदल दिया है। अब कंपनी यहां नॉर्टन ब्रांड की रेट्रो बाइक्स उतारने की तैयारी कर रही है।