रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की तैयारी में TVS, नॉर्टन ब्रांड के तहत लाएगी रेट्रो बाइक
दोपहिया वाहन कंपनी TVS मोटर भारतीय बाजार में जल्द ही एक नई रेट्रो बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी अपने सब-ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के तहत देश में एक नई 500cc बाइक लॉन्च कर सकती है। वैश्विक बाजारों में नॉर्टन पहले से कई कैफे रेसर बाइक्स की बिक्री करती है और देश में रॉयल एनफील्ड रेट्रो बाइक की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी इस सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
नॉर्टन V4CR पर आधारित होगी नई TVS बाइक
TVS की अपकमिंग बाइक नॉर्टन V4CR पर आधारित होगी, जिसे पिछले महीने ही अपडेट किया गया है। इसे TIG-वेल्डेड एल्यूमीनियम ट्यूबलर चेसिस फ्रेम दिया जा सकता है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक क्लिप-ऑन हैंडलबार, एंगुलर मिरर, एक राइडर-ओनली सैडल, एक टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम, सिंगल-साइडेड बिलेट एल्यूमीनियम स्विंग आर्म, गोल हेडलैंप यूनिट दी जा सकती है। साथ ही इसमें 6.0 इंच का फुल-कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है। नई नॉर्टन बाइक में 18-इंच के पहिए मिलेंगे।
500cc इंजन के साथ आ सकती है बाइक
TVS की आने वाली नॉर्टन बाइक के पावरट्रेन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस बाइक में 500cc का इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन लगभग 30hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। यह बाइक करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
नई नॉर्टन रेट्रो बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई नॉर्टन रेट्रो बाइक को बेहतरीन संचालन देने के लिए इनमें स्विचेबल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए सामने की तरफ इसमें 300mm फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलने की संभावना है। इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसे खास टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में ई नॉर्टन रेट्रो बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
TVS लेकर आ रही क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS मोटर भारतीय बाजार में 23 अगस्त को एक नया दोपहिया वाहन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक बाइक होगी या स्कूटर, इस बारे में बाइक निर्माता ने कोई खुलासा नहीं किया है। हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर का टीजर इमेज जारी किया था। माना जा रहा है कि यह क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसे ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। इस स्कूटर को ट्विन-स्पार बीम फ्रेम पर बनाया गया है।