TVS फूड डिलीवरी के लिए जोमैटो को देगी 10,000 i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर, हुई साझेदारी
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए TVS मोटर ने फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के साथ साझेदारी की है। इसके तहत 2 साल में दोपहिया वाहन निर्माता के i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 10,000 यूनिट फूड-डिलीवरी के लिए तैनात होंगी। कंपनी की ओर से बुधवार चार्टर्ड बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हैदराबाद में जोमैटो डिलीवरी पार्टनर्स को 50 TVS i-क्यूब स्कूटर प्रदान किए गए हैं। साझेदारी के तहत इन स्कूटर्स के लिए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी मिलेगी।
i-क्यूब सिंगल चार्ज में देता है 100 किलोमीटर की रेंज
TVS मोटर, इलेक्ट्रिक वाहन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने कहा, "लास्ट माइल डिलीवरी सर्विस EV को तेजी से अपनाने की दिशा में एक सही कदम है।" बता दें TVS i-क्यूब वर्तमान में कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो स्टैंडर्ड और S वेरिएंट में आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।