TVS रोनिन पराक्रम कस्टम बाइक हुई पेश, जानिए क्या किया बदलाव
TVS मोटर ने रोनिन बाइक का कस्टम-निर्मित वर्जन रोनिन पराक्रम पेश किया है। इसे करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तैयार किया गया है। TVS रोनिन पराक्रम में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जिससे यह मानक मॉडल से अलग नजर आती है। इसे सिल्वर और ग्रीन शेड में तैयार किया है, जिसमें हेडलैंप और टैंक पर भारतीय तिरंगे का नारंगी, सफेद और हरा रंग नजर आता है, जबकि चारों तरफ भारतीय सेना को दर्शाने वाले ग्राफिक्स मिलते हैं।
नए टायर्स देते हैं आकर्षक लुक
रोनिन पराक्रम में अन्य बदलाव देखें तो विशेष रूप से निर्मित टेल सेक्शन और गोलाकार LED हेडलैंप के ऊपर सामने की ओर एक स्मूथ सिल्वर विंडस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में एक नया सिंगल सीट सेटअप, एग्जॉस्ट पर सिल्वर मेटैलिक फिनिशिंग और टेल सेक्शन में मेटैलिक कवरिंग और बंदूक की गोलियों के आकार के इंडिकेटर शामिल हैं। बाइक के अलॉय व्हील मानक मॉडल के समान हैं, लेकिन इन पर लगे नॉबी टायर आकर्षक लुक देते हैं।
मानक मॉडल के समान है बाइक का इंजन
TVS रोनिन पारक्रम में 225.9cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.12bhp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा है। यह रेन और अर्बन ABS मोड, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG), ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT), पायलट लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। TVS रोनिन के मानक मॉडल की शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।