TVS ने 2024 वन मेक चैंपियनशिप के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे कराएं
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने अपनी 2024 वन मेक चैंपियनशिप में चयन के लिए महीला और नौसिखिया वर्ग में रजिट्रेशन खोल दिया है। इच्छुक रेसर्स 96322-53833 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह सलेक्शन ट्रायल 27 जनवरी से 12 मई तक देश के 4 शहरों में आयोजित होगा। चयनित रेसर्स को इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप (INMRC) में रेस-स्पेक TVS अपाचे RTR 200 और RR 200 बाइक पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।
चयनित प्रतिभागियों को मिलेगा रेसिंग का प्रशिक्षण
पहला सलेक्शन राउंड 27 जनवरी को मुंबई में शुरू होगा। इसके बाद 4 फरवरी को नई दिल्ली में और 11 फरवरी को कोलकाता में होगा। आखिरी राउंड 11 और 12 मई को चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किया जाएगा। सभी राउंड में पेट्रोनास TVS रेसिंग के राष्ट्रीय चैंपियनशिप विजेता राइडर्स के प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित होंगे। चुने गए प्रतिभागियों को जून में INMRC शुरू होने से पहले फिटनेस और रेसिंग कौशल में सुधार करने के लिए प्रशिक्षण मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए रखी है यह शर्त
इस सलेक्शन ट्रॉयल में शामिल होने वाली महिला रेसर्स के पास दोपहिया वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा 15-18 वर्ष की आयु के जो युवा इसमें भाग लेना चाहते हैं, उन्हें किसी भी रेसिंग प्रशिक्षण स्कूल से लेवल-1 FMSCI-प्रमाणित प्रशिक्षण पूरा करना होगा। कंपनी के अनुसार, नौसिखिया वर्ग युवा प्रतिभाओं को विकसित करने पर केंद्रित है। इसलिए, 15-18 वर्ष की आयु के युवा इसमें सलेक्शन के लिए रजिस्टेशन करा सकते हैं।