
TVS एनटॉर्क 150 त्योहारी सीजन में हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या होगा इसमें खास
क्या है खबर?
TVS मोटर भारत में अपने स्पोर्टी लाइनअप में विस्तार करते हुए एनटाॅर्क 150 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसे त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
वर्तमान में 150cc स्कूटर सेगमेंट में बाढ़ आई हुई है और इसी को देखते हुए TVS को भी यह लग रहा है कि एनटाॅर्क 150 को उतारने का सही समय है।
2018 में TVS एनटॉर्क 125 भारत में बने स्पोर्टी 125cc स्कूटर्स के लिए बेंचमार्क रहा है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगा
TVS एनटॉर्क 150 में मौजूदा एनटॉर्क 125 के समान स्टाइलिंग मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकारी नियमों के कारण कम से कम सिंगल-चैनल ABS होगा।
इसके साथ ही कई फीचर और उच्च स्तर की बिल्ड क्वालिटी और दोनों छोर पर 14-इंच के पहिए मिलने की संभावना है।
इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ आराम और व्यावहारिकता का मिश्रण होगा। यह भारतीय बाजार में 150-160cc स्कूटर सेगमेंट में यामाहा ऐरोक्स 155 और हीरो जूम 160 को टक्कर देगा।
पावरट्रेन
ऐसा हो सकता है पावरट्रेन
आगामी स्कूटर के इंजन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। यामाहा एरोक्स और हीरो जूम को टक्कर देने के लिए इसके लिए बिल्कुल नया इंजन विकसित किया जा सकता है।
इसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की भी संभावना है। लागत कम होने के कारण कंपनी एयर-कूल्ड इंजन का विकल्प भी चुन सकती है, लेकिन यह प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं हाेगा।
इस स्कूटर की कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है।