Page Loader
TVS के नए स्कूटर का डिजाइन आया सामने, पेटेंट हुआ लीक 
TVS ने नए स्कूटर के लिए इंडोनेशिया में पेटेंट कराया है (तस्वीर: एक्स/@VikashSingh0116)

TVS के नए स्कूटर का डिजाइन आया सामने, पेटेंट हुआ लीक 

Jun 09, 2025
11:51 am

क्या है खबर?

TVS मोटर वित्त वर्ष 2026 में भारत में i-क्यूब का बेहतर वर्जन लाने के साथ एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। आने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन वैश्विक पेशकश भी हो सकते हैं, क्योंकि उनमें से एक को हाल ही में इंडोनेशिया में पेटेंट कराया गया है। लीक हुई तस्वीरों में आगामी स्कूटर के डिजाइन और फीचर्स की झलक मिली है। आइये जानते हैं इस नए TVS स्कूटर में क्या कुछ मिल सकता है।

डिजाइन 

i-क्यूब के डिजाइन की मिलती है झलक

डिजाइन की बात करें तो नया स्कूटर भारत में उपलब्ध i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का विस्तार जैसा दिखता है। इसमें उसकी तरह ही हॉरिजॉन्टल LED DRLs और LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ-साथ स्लीक LED टेल लाइट्स दी गई हैं। नए स्कूटर पर LED i-क्यूब की तुलना में ज्यादा पतली हैं, जो हेडलाइट के हैंडलबार श्राउड पर स्थित होने के कारण है। इसके अलावा स्कूटर में लंबी विंडस्क्रीन, स्लीक साइड बॉडी पैनल और फ्लोरबोर्ड से एप्रन तक एक एलीमेंट दिया है।

फीचर्स 

ऐसे होंगे स्कूटर के फीचर 

आगामी स्कूटर में एक छोटा ग्लोवबॉक्स और चार्जिंग पोर्ट भी दिखाई दिया है। आगे का पहिया पीछे से बड़ा है, जो आगे 14-इंच और पीछे 12-इंच का हो सकता है। इसमें पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर के साथ एक मिड-माउंटेड मोटर है। यह विशेष डिजाइन पेटेंट इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह ICE या इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ तो भारत में इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।