
मार्च सेल्स रिपोर्ट: हीरो और TVS की बिक्री में आई गिरावट, देखें सेगमेंट का हाल
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प और TVS मोटर ने मार्च, 2022 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं।
बीते महीने TVS मोटर ने कुल 3,07,954 यूनिट्स, जबकि हीरो ने कुल 4,50,154 यूनिट्स की बिक्री की।
इस तरह TVS मोटर को मार्च में सालाना आधार पर 4.55 प्रतिशत का और हीरो मोटोकॉर्प को जबरदस्त 22 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
आइए, जानें मार्च महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
सेल्स रिपोर्ट
मार्च में कैसी रही TVS मोटर की बिक्री?
TVS मोटर ने बीते महीने कुल 3,07,954 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 3,22,645 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 4.55 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
वहीं, फरवरी की तुलना में कंपनी ने मार्च में 26,240 यूनिट्स ज्यादा बेची। इस तरह महीने-दर-महीने की बिक्री में TVS मोटर को 9.31 प्रतिशत का बिक्री मुनाफा हुआ है।
सेल्स रिपोर्ट
क्या रही हीरो की सेल्स रिपोर्ट?
मार्च, 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने भी बिक्री में गिरावट दर्ज की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो को अपनी कुल बिक्री पर 22 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
कंपनी ने बीते महीने कुल 4,50,154 यूनिट्स की बिक्री की, जो मार्च, 2021 में 5,76,957 यूनिट्स थी।
हालांकि, महीने-दर-महीने की बिक्री में कंपनी को फरवरी की तुलना में 25 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने फरवरी में 3,58,254 यूनिट्स दोपहिया वाहन बेचे थें।
बिक्री
मोटरसाइकिलों की बिक्री में आई गिरावट
मोटरसाइकिलों की बिक्री की बात करें तो इसमें TVS को मुनाफा, जबकि हीरो को नुकसान उठाना पड़ा है।
जबरदस्त 19 प्रतिशत की बिक्री गिरावट के साथ हीरो ने बाजार में कुल 4,25,721 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल मार्च में ये बिक्री 5,24,608 यूनिट्स की थी।
TVS ने मार्च में कुल 1,60,522 मोटरसाइकिलों की बिक्री की जो मार्च, 2021 में 1,57,254 यूनिट्स थी।
इस तरह मार्च में मोटरसाइकिल की बिक्री में कंपनी को 2.08 प्रतिशत का मुनाफा हुआ।
निर्यात
क्या रहा निर्यात में दोनों कंपनियों का हाल?
हीरो को मार्च, 2022 में वाहनों के निर्यात में लाभ हुआ है।
बीते महीने कंपनी ने कुल 34,390 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल इसी दौरान 34,390 यूनिट्स थी, इस तरह हीरो को 5 प्रतिशत का लाभ मिला।
वहीं, TVS ने मार्च, 2022 में कुल 1,09,724 यूनिट्स का निर्यात किया, जिससे कंपनी को निर्यात में 8.09 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
इस तरह निर्यात में मार्च हीरो के लिए मुनाफे वाला, तो वहीं TVS के लिए अच्छा नहीं रहा।