TVS जुपिटर की बिक्री 8 लाख के पार, एक वित्त वर्ष में सर्वाधिक
TVS मोटर के सबसे ज्यादा बिकने वाले जुपिटर स्कूटर ने वित्त वर्ष 2024 में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है। पहली बार इसकी बिक्री 8 लाख के पार पहुंच गई है। इस दौरान कंपनी ने जुपिटर रेंज के 8.44 लाख से ज्यादा स्कूटर बेचे हैं। यह वित्त वर्ष 2023 में बिके 7.29 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 16 फीसदी ज्यादा है। कंपनी की कुल स्कूटर बिक्री 14.51 लाख में इसकी 58.2 फीसदी की हिस्सेदारी है।
अब तक 60 लाख से ज्यादा ज्यूपिटर बिके
दोपहिया वाहन निर्माता ने बताया कि इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए करीब एक दशक हो गया है और यह उसे स्कूटर बाजार में 25 फीसदी की हिस्सेदारी देता है। घरेलू बाजार में अब तक जुपिटर की बिक्री 64.39 लाख हो गई है। इस दौरान 80,000 से अधिक जुपिटर स्कूटर निर्यात किए हैं। वित्त वर्ष 2014 से 2024 के बीच कंपनी ने 1 करोड़ से ज्यादा सभी स्कूटर बेचे हैं। इसमें जुपिटर की हिस्सेदारी 62.59 फीसदी है।
कंपनी के सभी मॉडल्स में सबसे आगे
वर्तमान में TVS जुपिटर को 110cc और 125cc वेरिएंट में बेचा जाता है। यह कंपनी के पूरे दोपहिया वाहन पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। वित्त वर्ष 2024 में 8.44 लाख बिक्री के साथ यह पहले पायदान पर है। इसके बाद TVS रेडर आती है, जिसकी बिक्री 4.78 लाख रही है। इसी प्रकार XL (481,803), अपाचे सीरीज (3.78 लाख), एनटॉर्क 125 (3.31 लाख) बिक्री के मामले में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।