Page Loader
TVS ने अपडेटेड जूपिटर 110 स्कूटर किया पेश, जानिए क्या किया है बदलाव 
TVS जूपिटर 110 के इंजन को OBD-2B अनुपालना में अपडेट किया गया है (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS ने अपडेटेड जूपिटर 110 स्कूटर किया पेश, जानिए क्या किया है बदलाव 

Mar 03, 2025
02:11 pm

क्या है खबर?

वाहन निर्माताओं के लिए नए OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने की समय सीमा (1 अप्रैल) करीब आ रही है। ऐसे में वे अपने वाहनों को इन मानक के अनुरूप बना रहे हैं। TVS मोटर ने भी अपने जूपिटर 110 स्कूटर को OBD-2B अनुपालना में अपडेट कर दिया है और इसके बाकी पोर्टफोलियो के दोपहिया वाहन भी इस महीने के अंत तक अपडेट होंगे। TVS जुपिटर देश में होंडा एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा स्कूटर है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है 

TVS ने हाल ही में अपने बेस्टसेलर स्कूटर को पूरी तरह से बदल दिया है और इसे बड़े जुपिटर 125 के अनुरूप ला दिया है। TVS जुपिटर अब एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के साथ आता है, जो रफ्तार बढ़ाते समय एक छोटा इलेक्ट्रिक बूस्ट प्रदान करता है। यह स्कूटर टर्न इंडिकेटर्स, बड़ी LED DRL और शार्प लुक के साथ आकर्षक दिखता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LED डिस्प्ले, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और सीट के नीचे स्टोरेज दिया है।

पावरट्रेन 

ऐसा है स्कूटर का अपडेटेड इंजन 

प्रदर्शन के मामले में जुपिटर 110 अब OBD-2B अनुरूप 113.5cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 8bhp की पावर और 9.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। नए मापदंड़ों को पूरा करने के लिए सेंसर तकनीक और ऑन-बोर्ड क्षमता में सुधार किया है। इंजन में एक नया IGo असिस्ट फीचर शामिल किया गया है, जो शहर में ओवरटेक करते समय अधिक टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर 4 वेरिएंट में उपलब्ध है और कीमत 76,691 से 89,791 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।