Page Loader
TVS ने बढ़ाये अपने जुपिटर 110 स्कूटर के दाम, जानिए नई कीमत
TVS ने बढ़ाये अपने जुपिटर 110 स्कूटर के दाम

TVS ने बढ़ाये अपने जुपिटर 110 स्कूटर के दाम, जानिए नई कीमत

लेखन अविनाश
Dec 10, 2021
12:15 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है क्योंकि हर महीनें यहां लाखों दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है। वहीं, पिछले कुछ महीनों से बढ़ते लागत के चलते कंपनियां इनके दाम बढ़ा रही हैं। हाल ही में जूपिटर 125 को लॉन्च करने के बाद TVS मोटर कंपनी ने अपने बेहद लोकप्रिय जुपिटर 110 स्कूटर की कीमतों को वेरिएंट्स के आधार पर 600 से 1,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। आइये, इस स्कूटर के नई कीमत के बारे में जानते हैं।

डिजाइन

कैसा है स्कूटर का लुक?

डिजाइन की बात करें तो TVS जुपिटर 110 को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं। स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें सिग्नेचर कम्यूटर स्कूटर स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे सिंगल-पीस सैडल के साथ पिलर के लिए ग्रैब रेल, अलॉय व्हील्स और हैंडलबार पर हेडलैंप क्लस्टर्स उपलब्ध है।

इंजन

इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी

स्कूटर में 109.7cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि यह 7.37bhp की पावर और 8.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 21 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी है और स्कूटर के टॉप वेरिएंट में USB चार्जर भी दिया गया है। यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकता है।

फीचर्स

स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स

TVS जुपिटर 110 स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है। बता दें कि यह स्कूटर अपने शानदार माइलेज के लिए जाना जाता है और भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटरों में से एक है।

जानकारी

क्या है स्कूटर की नई कीमत?

जुपिटर 110 पांच वेरिएंट्स में आता है। मूल्य संशोधन के बाद स्कूटर के शीट मेटल व्हील की कीमत 66,273, स्टैण्डर्ड की कीमत 69,298, ZX ड्रम ब्रेक की कीमत 72,773, ZX डिस्क ब्रेक की कीमत 76,573 और क्लासिक वेरिएंट की कीमत 76,543 रुपये हो गयी है।

न्यूजबाइट्स प्लस

क्या आपको पता है?

TVS मोटर कंपनी TVS ग्रुप के तहत काम करने वाली एक भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता है जिसकी स्थापना 1911 में टीवी सुंदरम अयंगर ने की थी। इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है और यह स्कूटर, मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहन बनाती है। कंपनी ने मोटरसाइकिलों का व्यावसायिक उत्पादन 1989 में शुरू किया था। इसकी वर्तमान उत्पाद लाइन में N-टॉर्क, जुपिटर, जेस्ट जैसे स्कूटर शामिल हैं और यह रेडॉन, स्टार सिटी, अपाचे जैसी बेहतरीन बाइक्स की बिक्री करती है।