आइकॉनिक बाइक: TVS जीवे रही थी देश की पहली सेमी-ऑटोमैटिक बाइक
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर की जीवे भारत की पहली सेमी-ऑटोमैटिक बाइक थी। इसे क्लचलेस ट्रांसमिशन तकनीक के साथ उतारा गया, जिसने भीड़-भाड़ भरी सड़कों पर गियर शिफ्टिंग प्रक्रिया को काफी सरल और परेशानी मुक्त बना दिया है। 2010 में लॉन्च हुई इस आइकॉनिक बाइक ने शुरुआत में ग्राहकों को खूब आकर्षित किया। हालांकि, क्लच के साथ बाइक चलाने वालों को यह लुभा नहीं सकी। इसी कारण भारतीय बाजार में बिक्री के लिहाज से उतना कमाल नहीं कर पाई।
सीट के नीचे मिलती थी स्टोरेज की सुविधा
TVS जीवे को युवाओं को आकर्षित करने के हिसाब से स्टाइलिश अवतार में पेश किया गया था। इसमें स्टाइलिश हेडलैम्प, स्पोर्टी अलॉय व्हील, ट्रेंडी मफलर गार्ड और आरामदायक सीट दी गई थी। बाइक में स्कूटर की तरह सीट के नीचे स्टोरेज की सुविधा भी थी। इसमें ग्राहकों को आकर्षक 3- नीला, काला और लाल रंगों का विकल्प मिलता था। सस्पेंशन के लिए आगे इनलाइन टेलीस्कोपिक यूनिट और पीछे सिओल स्प्रिंग के साथ हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा थी।
60 किमी/लीटर का देती थी माइलेज
TVS जीवे को 109.7cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया, जो 8bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था। ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया। कंपनी ने इसमें इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले स्टेप थ्रू मॉडल के क्लचलेस मैकेनिज्म को शामिल किया था। यह 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम और 55-60 किमी/लीटर का माइलेज देती थी। लॉन्च के समय इसकी कीमत 41,735 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।