
TVS नॉर्टन की नई बाइक रेंज पर कर रही काम, 2026 तक देंगी दस्तक
क्या है खबर?
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ब्रिटेन के दिग्गज नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ब्रांड के तहत नई बाइक रेंज विकसित करने की तैयारी कर रही है।
नॉर्टन बाइक्स की नई लाइनअप को 'सुपर-प्रीमियम' सेगमेंट में वैश्विक बाजार में उतारा जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत 2026 में ब्रिटेन के घरेलू बाजार से की जाएगी।
वर्तमान में नॉर्टन लाइनअप में कमांडो 961, V4SV और V4CR जैसी प्रीमियम बाइक शामिल हैं, जो मुख्य रूप से ब्रिटेन में उपलब्ध हैं।
रणनीति
TVS की प्रीमियम सेंगमेंट में विस्तार की योजना
TVS ने 2022 में नॉर्टन मोटरसाइकिल्स में 100 मिलियन पाउंड (लगभग 995 करोड़ रुपये) के नए निवेश की घोषणा की थी।
अब कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में नॉर्टन की नई बाइक रेंज शामिल कर अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की रणनीति पर काम कर रही है।
हालांकि, नॉर्टन मॉडल्स के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि ये परफॉर्मेंस आधारित स्पोर्टबाइक से लेकर एडवेंचर बाइक तक हो सकती हैं।
गुणवत्ता
कंपनी बाइक्स की गुणवत्ता पर देगी ध्यान
TVS के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केएन राधाकृष्णन ने ऑटोकार प्रोफेशनल को बताया, "हमें एक स्वस्थ उत्पाद पाइपलाइन की आवश्यकता है। हम डिजाइन और विकास पर काम कर रहे हैं।"
नॉर्टन के CEO डॉ रॉबर्ट हेन्टशेल ने भी अपने बयान में यही बात दोहराई। उन्होंने भी नई बाइक्स की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया है।
दरअसल, नॉर्टन के दोपहिया वाहनों का पुराना रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा है और अब कंपनी TVS के साथ मिलकर इसे बदलना चाहती है।