Page Loader
TVS iQube इलेक्ट्रिक की जबरदस्त मांग, आठ महीनों में हुई 50,000 यूनिट्स की बिक्री
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 50,000 यूनिट्स की बिक्री (तस्वीर: TVS)

TVS iQube इलेक्ट्रिक की जबरदस्त मांग, आठ महीनों में हुई 50,000 यूनिट्स की बिक्री

लेखन अविनाश
Jan 23, 2023
12:10 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर के 2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में खूब किया जा रहा है। आठ महीनों में कंपनी ने इस स्कूटर की 50,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली है। TVS ने पिछले साल मई में इसे अपडेट किया था और इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स iQube, iQube S और iQube ST में आता है। फुल चार्ज में यह अधिकतम 140 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

डिजाइन

कैसा है TVS iQube का लुक?

TVS iQube इलेक्ट्रिक का लुक साधारण पेट्रोल स्कूटर के समान है और इसमें एप्रन-माउंटेड स्लीक LED हेडलैम्प, छोटा विंड डिफ्लेक्टर, स्क्वायरिश मिरर, सिल्वर रंग के लीवर के साथ बड़े हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, सीट के नीचे 32-लीटर का स्टोरेज कम्पार्टमेंट, फ्लैट फुटबोर्ड और LED टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला 7-इंच या 5.0-इंच का TFT इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और 12-इंच के ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं।

पावरट्रेन

140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह दोपहिया वाहन 4.4kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इसके iQube और iQube S मॉडल में 3.04kWh बैटरी मिलती है और इनकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा, जबकि ST वेरिएंट (4.56kWh) की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर का बेस और S वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है, वहीं टॉप ST वेरिएंट 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। iQube का मौजूदा वेरिएंट 75 किलोमीटर की रेंज देता है।

फीचर्स

कॉल अलर्ट फीचर के साथ आता है TVS iQube

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), तीन राइडिंग मोड्स और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इनमें कॉल अलर्ट की सुविधा भी है।

जानकारी

क्या है TVS iQube की कीमत?

भारतीय बाजार में TVS iQube के बेस S मॉडल की कीमत 99,130 ​​रुपये और टॉप ST मॉडल की कीमत 1.04 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। यह ओला S1 और एथर 450X को टक्कर देता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

TVS कंपनी ने 2019 में अपनी पहली फ्लैक्स-फ्यूल RTR 200 Fi E100 बाइक पेश की थी। अब कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी TVS RTR 160 4V बाइक शोकेस किया है। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह सेमी-फेयर्ड बॉडी पैनल हैं, लेकिन पेट्रोल से चलने वाले मॉडल से अलग करने के लिए इसमें हरे रंग के डिकल्स उपलब्ध हैं। कंपनी का दावा है कि बाइक 20 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चलने में सक्षम है।