Page Loader
TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 43 महीने में बिकीं 1.50 लाख यूनिट 
TVS i-क्यूबे इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी, 2020 में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 43 महीने में बिकीं 1.50 लाख यूनिट 

Jul 31, 2023
01:53 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर के i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर ने घरेलू बाजार में 1.50 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 22 जुलाई तक स्कूटर की कुल 1,54,263 यूनिट्स बिक चुकी हैं और जून तक यह आंकड़ा 1,47,309 यूनिट था। TVS i-क्यूब को यह कीर्तिमान हासिल करने में 43 महीने का समय लगा है और वित्त वर्ष 2013 में इसने 96,654 यूनिट्स के साथ सर्वाधिक बिक्री हासिल की थी। बता दें, यह स्कूटर नेपाल में भी बेचा जाता है।

कीमत वृद्धि 

कीमत बढ़ने से जून में घटी थी बिक्री 

चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने इसकी 38,602 यूनिट बेची थी, जो सालाना आधार पर पिछले वित्तीय वर्ष की 8,724 यूनिट की तुलना में 342 फीसदी अधिक है। इस दौरान अप्रैल, 2023 में 6,227, मई में 17,913 और जून में 14,462 यूनिट्स बिकी हैं। बता दें, FAME-II के तहत सब्सिडी में कटौती के बाद कंपनी ने TVS i-क्यूब की कीमत में इजाफा किया था, जिसके चलते जून की बिक्री में गिरावट आई थी।