Page Loader
TVS HLX 150 की दिखी पहली झलक, जानिए कैसा होगा लुक 
TVS HLX 150 को जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS HLX 150 की दिखी पहली झलक, जानिए कैसा होगा लुक 

Jul 24, 2023
06:10 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर की नई HLX 150 बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरू में देखा गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक उत्पादन के लिए तैयार है। इसमें प्लास्टिक काउल में लिपटी हैलोजन हेडलाइट, एक पतला फ्यूल टैंक और सिंगल सीट के साथ कम्यूटर बॉडीवर्क मिलेगा। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक के रियर में एक यूटिलिटी रैक, निचले साइड पैनल पर HLX 150 स्टिकर और सामने ट्यूबलर इंजन क्रैश गार्ड दिया गया है।

पावरट्रेन 

पहले के समान होगा नई HLX 150 बाइक का पावरट्रेन 

नई जनरेशन TVS HLX 150 बाइक में मौजूदा 147cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 11.9bhp की पावर और 12.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सस्पेंशन के लिए यह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक्स से लैस होगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें अलॉय व्हील्स पर फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी।