सेडान की बिक्री में मारुति ने किया टॉप, जानिये कितनी बिकी कौन सी कार
क्या है खबर?
पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के चलते मई में 11,872 सेडान कारों की बिक्री हुई थी, जो इस साल मई में 33,297 यूनिट्स पहुंच गई। पिछले साल की तुलना में यह लगभग 180 प्रतिशत का उछाल है।
मई, 2022 में मारुति सुजुकी अन्य सेगमेंट की तरह सेडान में भी सबसे ज्यादा कारें बेच कर एक बार फिर नंबर एक पर रही है।
आइये, जानते हैं कि कंपनी की कौन सी सेडान कार सबसे ज्यादा बिकी।
#1
मारुति सुजुकी की डिजायर
मारुति भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बनाये हुए है। बात सेडान सेगमेंट की हो तो मारुति की डिजायर सबसे आगे रहती है।
इस साल मई में डिजायर की 11,603 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल मई की 5,819 यूनिट्स की बिक्री से लगभग दोगुना है।
यह पहली बार नहीं है और डिजायर लंबे समय से कार सेल्स चार्ट में टॉप पर बनी हुई है।
मारुति की इस सेडान की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 6.24 लाख रुपये है।
#2
टाटा टिगोर
बिक्री के मामले टाटा टिगोर दूसरे स्थान पर है, जो मारुति डिजायर से बहुत पीछे है।
टाटा टिगोर सेडान की इस साल मई में 3,975 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल मई में सिर्फ 367 यूनिट्स ही रही थी। पिछले साल की तुलना में यह लगभग 983 प्रतिशत का उछाल है
इस सेडान की एक्स शोरुम कीमत 5.97 लाख से शुरु होकर 8.56 लाख रुपये तक जाती है।
#3
होंडा अमेज
होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अमेज इस सूची में तीसरे स्थान पर है।
होंडा अमेज की इस साल मई में 3,709 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल मई की 478 यूनिट्स की बिक्री से लगभग 675 प्रतिशत अधिक है।
इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 79.12hp/160Nm और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 88.5hp/110Nm ऑउटपुट जनरेट करता है।
इस सेडान की एक्स शोरुम कीमत 6.43 लाख से शुरु होकर 11.39 लाख रुपये तक जाती है।
#4
होंडा सिटी
बिक्री के आंकड़ों में अमेज से थोड़ी ही पीछे है होंडा सिटी।
इसकी इस साल मई में 3,628 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल मई की 1,148 यूनिट्स की बिक्री से लगभग 216 प्रतिशत अधिक है।
इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन (97.89hp/200Nm) और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (119.35hp/145Nm) का विकल्प मौजूद है।
भारत में होंडा सिटी की पांचवीं जनरेशन की एक्स शोरूम कीमत 11.28 लाख से 15.23 लाख रुपये के बीच है।
#5
हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा की इस साल मई में 3,311 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल मई में 1,637 यूनिट्स रही थी। पिछले साल की तुलना में यह लगभग दो-गुनी वृद्धि है।
ऑरा में 1.2 और 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.2 लीटर के डीजल इंजन का विकल्प भी है। इन सभी इंजन विकल्प 5-स्पीड मैनुअल गियारबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
हुंडई की इस सेडान की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 6.08 लाख रुपये है।