अगली खबर

TVS ला रही नई अपाचे RTX बाइक रेंज, नाम कराया ट्रेडमार्क
लेखन
दिनेश चंद शर्मा
Jun 26, 2023
01:50 pm
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर एक नई अपाचे रेंज पर काम कर रही है और कंपनी ने हाल ही में TVS अपाचे RTX नाम ट्रेडमार्क कराया है।
संभावना जताई जा रही है कि यह नई बाइक TVS अपाचे RR 310 बाइक का नेकेड या एडवेंचर वर्जन होगी।
लेटेस्ट बाइक को आक्रामक लुक और युवाओं को आकर्षित करने वाली स्टाइलिंग में LED लाइटिंग के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
नई अपाचे बाइक में ऐसा होगा पावरट्रेन
आगामी नई TVS बाइक में अपाचे RR 310 बाइक के समान 313cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया जा सकता है।
यह सेटअप 9,700rpm पर 34bhp की पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
हालांकि, अभी इस बाइक के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि इसके डिजाइन में बदलाव कम देखने को मिलेगा।
यह एक नेकेड बाइक हुई तो इसकी कीमत अपाचे 310 रेंज से ज्यादा होगी।