Page Loader
TVS मोटर्स ने बढ़ाए अपनी अपाचे सेगमेंट की मोटरसाइकिलों के दाम
TVS ने अपाचे RTR के दाम बढ़ाये

TVS मोटर्स ने बढ़ाए अपनी अपाचे सेगमेंट की मोटरसाइकिलों के दाम

लेखन अविनाश
Aug 06, 2021
09:52 am

क्या है खबर?

TVS मोटर्स कंपनी ने घोषणा किया है कि वह भारत में अपनी अपाचे सेगमेंट की मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ा रही है। कंपनी ने अपाचे मॉडल की हर बाइक के दामों को बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसमें अपाचे RTR 160, अपाचे RTR 180, अपाचे RTR 200 4V और अपाचे RR 310 शामिल हैं। कंपनी ने सभी दोपहिया वाहनों के मॉडल के आधार पर 3,000 से 5,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। आइए जानें कितने दाम बढ़े।

#1

TVS अपाचे RTR 160

TVS ने अपाचे RTR 160 को 3,000 रुपये तक महंगी कर दिया गया है। यह बाइक एक डबल क्रैडल फ्रेम पर बनी है, इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, 17-इंच के अलॉय व्हील और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मौजूद है। इस बाइक में 159.7cc का इंजन मौजूद है जो 15.3hp की पावर और 13.9Nm का टार्क जनरेट करता है। सुरक्षा के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS भी मौजूद हैं।

#2

TVS अपाचे RTR 180

TVS ने अपाचे RTR 180 की कीमत में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह एक स्पोर्टी डिजाइन के लिए भारतीय बाजार में मशहूर है, इसमें एक बड़े ईंधन टैंक के साथ-साथ एक सिंगल-पीस सीट, एक पिलर ग्रैब रेल और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मौजूद है। इसमें 177.4cc का इंजन है जो 16.5hp की पावर और 15.5Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। वाहन के सुरक्षा के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS शामिल हैं।

#3

TVS अपाचे RTR 200 4V

TVS अपाचे RTR 200 4V की कीमतों में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके डिजाइन की बात करे तो इसमें एंगुलर हेडलैंप सेक्शन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और SmartXonnect टेक्नोलॉजी वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है। इस बाइक में 197.75cc का इंजन लगा है जो 20.5hp की पावर और 17.25Nm टार्क जनरेट करता है। इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट, अर्बन और रेन भी उपलब्ध हैं।

#4

TVS अपाचे RR 310

TVS ने अपाचे RR 310 को 5,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। यह गाड़ी एक ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है और इसमें एक डबल हेडलैम्प क्लस्टर और एक फुल-एलईडी बल्ब उपलब्ध है। यह बाइक अपने स्पोर्टी डिजाइन के कारण युवाओं के पसंदीदा दोपहिया वाहनों में से एक है। इसमें 312.2cc का इंजन उपलब्ध है, जो 33.5hp की पावर 27.3Nm का टार्क जनरेट करता है। सुरक्षा के लिए इसमें डिस्क ब्रेक, थ्रॉटल कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS दिया गया है।