10वीं वर्षगांठ पर रेनो ने लॉन्च किया किगर RXT (O) वेरिएंट, बुकिंग पर मिलेंगे कई ऑफर्स
क्या है खबर?
रेनो इंडिया ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर किगर RXT (O) वेरिएंट को लॉन्च किया है।
नया पेश किया गया RXT (O) वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें मैनुअल और AMT दोनो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं।
रेनो किगर RXT (O) की बुकिंग 6 अगस्त से शुरू हो रही है और 'फ्रीडम कार्निवल' के तहत 10 दिन की ऑफर पीरियड के दौरान बुकिंग करने पर अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
नए वेरिएंट को मिला है प्रीमियम अपग्रेड
बेस RXT वेरिएंट की तुलना में RXT (O) वेरिएंट में कुछ प्रीमियम अपग्रेड मिलेगा, जिसमें एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप से ट्राई-ऑक्टा LED प्योर विजन हेडलैंप, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और एक रेडिएंट रेड डुअल टोन कलर विकल्प जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इंजन
दो विकल्पों के साथ मौजूद है पेट्रोल इंजन
किगर RXT (O) वेरिएंट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट के रूप में सिंगल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है, जो 71bhp की पावर और 96Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाएगा।
साथ ही किगर RXT (O) 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है, जो 99bhp की पावर और 160Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड CVT के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
फीचर्स और कीमत
ये है RXT (o) वेरिएंट के फीचर्स और कीमत
इंटीरियर की बात करें तो इसमें PM2.5 एडवांस्ड एटमॉस्फेरिक फिल्टर, वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन फंक्शन मिलता है जो स्मार्टफोन को आठ इंच के टचस्क्रीन से कनेक्ट करने में सक्षम बनाता है। बाकी फीचर्स का खुलासा होना अभी बाकी है।
वही, इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, पर अनुमान है कि यह रेगुलर RXT वेरिएंट से 35,000 रुपये अधिक कीमत पर बाजार में लॉन्च होगा।
ऑफर
ग्राहकों को मिल रहा 'फ्रीडम कार्निवल' ऑफर
'फ्रीडम कार्निवल' के तहत रेनो कार बुक करने वाले ग्राहकों को अगस्त में दिए जा रहे अन्य ऑफर्स के अलावा अतिरिक्त लाभ की पेशकश की जाएगी।
कैश ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के अलावा कंपनी ने क्विड, ट्राइबर और किगर की खरीदारी पर 'बाय नाउ, पे इन 2022' स्कीम का भी ऐलान किया है।
इस योजना के तहत ग्राहक अभी रेनो वाहन खरीदने का विकल्प चुन सकते हैं और छह महीने के बाद EMI का भुगतान शुरू कर सकते हैं।
जानकारी
कहां लागू है फ्रीडम कार्निवल स्कीम?
देश में 'फ्रीडम कार्निवल' स्कीम के तहत ग्राहक 6 अगस्त से 15 अगस्त तक मौजूदा सुविधाओं के अलावा इस स्कीम का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं।
'फ्रीडम कार्निवल' का लाभ महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल राज्य में लागू नहीं है। इन राज्यों के लिए गणेश चतुर्थी और ओणम के आगामी त्योहारी सीजन का जश्न मनाने के लिए 90,000 रुपये तक के अधिकतम लाभ वाले विशिष्ट ऑफर पेश किए गए हैं।