TVS के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा स्मार्टवॉच फीचर, जानिए क्या होगा फायदा
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर 23 अगस्त को दुबई में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि यह नया दोपहिया वाहन स्मार्टवॉच फीचर से लैस होगा। स्मार्टवॉच पर एक ऐप के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉक और अनलॉक करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा भी इसमें कई अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनका खुलासा लॉन्च के समय होगा।
आधुनिक होगा नए स्कूटर का डिजाइन
कंपनी ने अभी तक जारी किए इसके टीजर के जरिए नए स्कूटर के सिल्हूट, साइड प्रोफाइल और हेडलाइट को दिखाया है, जो क्रेओन कॉन्सेप्ट के समान है। नए स्कूटर को वर्टिकल LED हेडलाइट यूनिट और शार्प एप्रन पैनल के साथ आधुनिक डिजाइन में पेश किया जाएगा। इस दोपहिया वाहन को स्पोर्टी लुक के साथ कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ उतारे जाने की संभावना है। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह TVS i-क्यूब के बाद दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगा स्कूटर
TVS ने अभी तक इस स्कूटर की बैटरी और रेंज का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि इसमें भी क्रेओन कॉन्सेप्ट जैसी 11.76kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है, जो 5.1 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें सिंगल चार्ज में करीब 100 किलोमीटर की रेंज मिलने की संभावना है और यह करीब 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत करीब 1.2 लाख रुपये के आस-पास रखी सकती है।