TVS अपाचे RTR 160 4V बनाम हीरो एक्सट्रीम 160R 4V: दोनों से कौन-सी है बेहतर?
भारतीय दोपहिया वाहन कंपनी TVS मोटर ने हाल ही में भारत में अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक अपाचे RTR 160 4V को अपडेट किया है। यह पिछले मॉडल की तुलना में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आती है और कीमत पिछले मॉडल की तुलना में 5,000 रुपये अधिक हो गई है। अपडेटेड अपाचे RTR 160 4V भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R 4V से मुकाबला करेगी। बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि दोनों में से बेहतर कौन-सी है।
ऐसा है दोनों बाइक्स का लुक
लुक की बात करें तो TVS अपाचे RTR 160 4V को आक्रामक और स्पोर्टी लुक मिलता है, जिसमें LED DRL के साथ आक्रामक LED हेडलाइट और रेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर और चमकदार सुनहरे USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। दूसरी तरफ हीरो बाइक स्पोर्टी लुक में आती है, जिसमें स्लीक हेडलाइट, मस्कुलर टैंक एक्सटेंशन, गोल्डन इनवर्टेड फोर्क और सिंगल-पीस सीट मिलती है।
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
फीचर्स की बात करें तो अपाचे के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नई TVS स्मार्टएक्सोनेक्ट TM तकनीक शामिल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट, वॉयस असिस्ट भी प्रदान करती है। इसमें ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी जोड़ा है, जो एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर के माध्यम से राइडिंग आसान बनाती है। दूसरी तरफ एक्सट्रीम बाइक में ड्यूल-चैनल ABS, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम और ड्रैग टाइमर के साथ चमकदार LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
अपाचे में थोड़ा दमदार है इंजन
2024 अपाचे RTR 160 4V पहले के समान 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,250rpm पर 17.3bhp की पावर और 7,250rpm पर 14.73Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। दूसरी ओर हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 8,500rpm पर 16.66bhp की पावर और 6,500rpm पर 14.6Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। दोनों में से TVS अपाचे बाइक का इंजन ज्यादा दमदार है।
किफायती विकल्प है हीरो एक्सट्रीम
नई TVS अपाचे RTR 160 4V की कीमत 1.4 लाख रुपये है और इसे केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। दूसरी तरफ हीरो एक्सट्रीम 160R 4V की कीमत 1.27 से 1.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हीरो की बाइक अपाचे से 4,000 रुपये किफायती है। एक्सट्रीम 160R 4V किफायती, स्पोर्टी लुक और सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा फीचर्स से लैस है। हमारा वोट हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल को जाता है, जो अच्छा विकल्प हो सकती है।