TVS अपाचे RR200 फेयर्ड बाइक हो सकती है लॉन्च, नई करिज्मा XMR 210 को देगी टक्कर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर नई अपाचे RR200 फेयर्ड बाइक ला सकती है। इसको लेकर कंपनी ने हाल ही में संकेत दिए हैं।
आगामी बाइक में कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल 200cc वाली TVS अपाचे RTR 200 4V बाइक के प्लेटफॉर्म का ही उपयोग किया जा सकता है। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट RR310 से उधार लिए जा सकते हैं।
बाजार में इसका मुकाबला हीरो करिज्मा XMR 210, बजाज पल्सर RS200 और KTM RC200 होगा।
खासियत
करिज्मा जैसे हो सकते हैं फीचर्स
अपाचे RR200 का प्रोडक्शन जल्द शुरू किया जा सकता है, क्योंकि कंपनी के पास प्लेटफॉर्म पहले से मौजूद है।
बाइक को मस्कुलर फ्यूल टैंक और संकरे टेल सेक्शन के साथ आकर्षक लुक दिया जा सकता है। इसमें आक्रामक LED हेडलाइट, LCD कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी जा सकती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे।
पावरट्रेन
अपाचे RTR 200 4V से उधार लिया जाएगा पावरट्रेन
TVS अपाचे RR200 में RTR 200 4V जैसा 197.75cc, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 20.82ps की अधिकतम पावर और 17.25Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इस आउटपुट को हीरो करिज्मा XMR 210 के बराबर 25.5ps और 20.4Nm किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
आगामी बाइक को नई करिज्मा XMR बाइक की शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक पर उतारा जा सकता है।